एक्सप्लोरर
भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर ट्रोल हुईं ताहिरा कश्यप, विवाद के बाद मांगी माफी
भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई लेखिका-निर्देशि ताहिरा कश्यप ने 'अनजाने में लोगों को नाराज करने के लिए' माफी मांगी है. मांगते हुए ताहिरा ने लिखा, मैं कभी भी किसी के लिए दुख या दर्द का कारण नहीं बनना चाहती.
![भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर ट्रोल हुईं ताहिरा कश्यप, विवाद के बाद मांगी माफी tahira kashyap apologize on being sit on lord buddhas statue भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर ट्रोल हुईं ताहिरा कश्यप, विवाद के बाद मांगी माफी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/20074333/tahira.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई लेखिका-निर्देशि ताहिरा कश्यप ने 'अनजाने में लोगों को नाराज करने के लिए' माफी मांगी है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठी नजर आ रही थीं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया रही. हालांकि अब इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है.
इसके लिए माफी मांगते हुए ताहिरा ने लिखा : "मैं कभी भी किसी के लिए दुख या दर्द का कारण नहीं बनना चाहती हूं. न चाहते हुए भी कुछ लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं. सभी के लिए प्रेम और शांति की कामना करती हूं."
कुछ वक्त पहले ताहिरा ने एक इंटरव्यू में ताहिरा ने कहा था, ''कोई नहीं सोचता कि उसे कैंसर हो. जब पता चला तो ये बहुत ही शॉकिंग था. लेकिन लाइफ अन-प्रीडिक्टबल है और मैंने उसे स्वीकार कर लिया. किसी को नहीं पता कि कब क्या हो जाए.'' उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि आपको स्ट्रॉग होना पड़ता है. आपके अंदर हिम्मत होनी चाहिए और आपमें मजबूती होनी चाहिए. मुझे मेरे परिवार से स्ट्रेंथ मिलती है.'' ताहिरा ने बताया, ''मुझे अचानक इस बारे में पता चला था और आज तक कभी ये नहीं कहा कि ये मुझे ही क्यों हुआ? अगर मुझे हुआ है तो हुआ है. मुझे लगता है कि पुरी दुनिया मेरे साथ है.'' ताहिरा सोशल मीडिया के जरिए ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाती हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. ताहिरा ने बताया कि जब वो अपनी जांच के लिए डॉक्टरों से मिल रही थी तो उन्हें पता चला कि महिलाएं इसके बारे में शर्म महसूस करती हैं. यही वजह है कि ताहिरा ने इस बारे में खुलकर लिखना शुरु किया.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, मनोरंजन और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
Don't Miss Out
00
Hours
00
Minutes
00
Seconds
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
बॉलीवुड
दिल्ली NCR
बॉलीवुड
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion: 'आस्था, भावुकता और चेतना शून्य...', आखिर भारत में ही क्यों होती सबसे ज्यादा भगदड़ की घटनाएं
Opinion