भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई लेखिका-निर्देशि ताहिरा कश्यप ने 'अनजाने में लोगों को नाराज करने के लिए' माफी मांगी है. ताहिरा ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की थी जिसमें वह भगवान बुद्ध की मूर्ति पर बैठी नजर आ रही थीं. सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर लोगों की नकारात्मक प्रतिक्रिया रही. हालांकि अब इस पोस्ट को इंस्टाग्राम से डिलीट कर दिया गया है.

इसके लिए माफी मांगते हुए ताहिरा ने लिखा : "मैं कभी भी किसी के लिए दुख या दर्द का कारण नहीं बनना चाहती हूं. न चाहते हुए भी कुछ लोगों को ठेस पहुंचाने के लिए माफी मांगती हूं. सभी के लिए प्रेम और शांति की कामना करती हूं."



कुछ वक्त पहले ताहिरा ने एक इंटरव्यू में ताहिरा ने कहा था, ''कोई नहीं सोचता कि उसे कैंसर हो. जब पता चला तो ये बहुत ही शॉकिंग था. लेकिन लाइफ अन-प्रीडिक्टबल है और मैंने उसे स्वीकार कर लिया. किसी को नहीं पता कि कब क्या हो जाए.''

उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि आपको स्ट्रॉग होना पड़ता है. आपके अंदर हिम्मत होनी चाहिए और आपमें मजबूती होनी चाहिए. मुझे मेरे परिवार से स्ट्रेंथ मिलती है.'' ताहिरा ने बताया, ''मुझे अचानक इस बारे में पता चला था और आज तक कभी ये नहीं कहा कि ये मुझे ही क्यों हुआ? अगर मुझे हुआ है तो हुआ है. मुझे लगता है कि पुरी दुनिया मेरे साथ है.''

ताहिरा सोशल मीडिया के जरिए ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाती हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. ताहिरा ने बताया कि जब वो अपनी जांच के लिए डॉक्टरों से मिल रही थी तो उन्हें पता चला कि महिलाएं इसके बारे में शर्म महसूस करती हैं. यही वजह है कि ताहिरा ने इस बारे में खुलकर लिखना शुरु किया.