नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप  काफी समय से कैंसर का इलाज करा रही हैं. ताहिरा इसके बारे में अक्सर ही सोशल मीडिया के जरिए जानकारी देती रहती हैं और अवेयर भी करती हैं. पहली बार ताहिरा ने अपनी बीमारी, अपने काम और पति आयुष्मान खुराना की फिल्मों पर खुलकर बात की है. ताहिरा ने बताया है कि आज  तक उन्हें कभी भी ऐसा नहीं लगा कि कैंसर उन्हें ही क्यों हुआ.


फिल्म पत्रकार अनुपमा चोपड़ा को दिए खास इंटरव्यू में ताहिरा ने कहा, ''कोई नहीं सोचता कि उसे कैंसर हो. जब पता चला तो ये बहुत ही शॉकिंग था. लेकिन लाइफ अन-प्रीडिक्टबल है और मैंने उसे स्वीकार कर लिया. किसी को नहीं पता कि कब क्या हो जाए.''


उन्होंने आगे कहा, ''मुझे लगता है कि आपको स्ट्रॉंग होना पड़ता है. आपके अंदर हिम्मत होनी चाहिए और आपमें मजबूती होनी चाहिए. मुझे मेरे परिवार से स्ट्रेंथ मिलती है.''



ताहिरा ने बताया, ''मुझे अचानक इस बारे में पता चला था और आज तक कभी ये नहीं कहा कि ये मुझे ही क्यों हुआ? अगर मुझे हुआ है तो हुआ है. मुझे लगता है कि पुरी दुनिया मेरे साथ है.''


ताहिरा सोशल मीडिया के जरिए ब्रेस्ट कैंसर को लेकर अवेयरनेस फैलाती हैं. उन्होंने इसकी वजह भी बताई. ताहिरा ने बताया कि जब वो अपनी जांच के लिए डॉक्टरों से मिल रही थी तो उन्हें पता चला कि महिलाएं इसके बारे में शर्म महसूस करती हैं. यही वजह है कि ताहिरा ने इस बारे में खुलकर लिखना शुरु किया.


यहां देखें ये खास इंटरव्यू



आपको बता दें कि ताहिरा ने कल वर्ल्ड कैंसर डे के मौके पर एक तस्वीर की और कैंसर से चली अपनी लड़ाई के बारे में भी बताया. ताहिरा ने तस्वीर में वो निशान भी नज़र आया जो ऑपरेशन की वजह से रह गया. इस तस्वीर को शेयर करते हुए ताहिरा ने लिखा, ''ये मेरा दिन है. आप सभी को वर्ल्ड कैंसर डे की शुभकामनाएं और उम्मीद हम इसे ऐसे ही सेलिब्रेट करते रहे हैं. हम इससे जुड़े टैबू को लोगों में से खत्म कर सकें. इसे लेकर लोगों के बीच में ज्यादा से ज्यादा अवेयरनेस फैला सकें.''


उन्होंने आगे लिखा, ''मैं अपनी बॉडी के सभी स्कार्स को सम्मान के मेडल की तरह देखती हूं. खुशी हमेशा खुद को स्वीकार करने में होती है. इस तस्वीर को शेयर करने का फैसला मेरा था. तस्वीर मैंने इस बीमारी को सेलिब्रेट करने के लिए नहीं, बल्कि इससे लड़ने के जज्बे को सेलिब्रेट करने के लिए शेयर की है.''