ताहिरा कश्यप को सता रही है Ayushmann Khurrana की याद, एक्टर ने दिया प्यार भरा जवाब कहा - बस दो हफ्ते बाकी है
फिल्म निर्माता-लेखक ताहिरा कश्यप को इन दिनों अपने पति आयुष्मान खुराना की याद सता रही है. हाल ही में उन्होंने आयुष्मान के लिए एक प्यार भरी पोस्ट भी शेयर की है.
ताहिरा कश्यप इन दिनों आयुष्मान खुराना की याद में बेताब हो रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी ये फीलिंग सोशल मीडिया पर शेयर की है. इसके लिए ताहिरा ने अपनी एक मोनोक्रोम नो-फिल्टर वाली सेल्फी इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. जिसके साथ उन्होंने एक बहुत ही प्यारा कैप्शन भी लिखा है.
ताहिरा को आई आयुष्मान की याद
ताहिरा कश्यप ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा कि, मेजर मिसिंग @ayushmannk, पीडीए की बहुत बड़ी फैन नहीं हूं. हमें मिले दो महीने होने जा रहे हैं. बारिश भी मदद नहीं कर रही है. वहीं इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, आयुष्मान खुराना ने लिखा, बस दो और सप्ताह.
आयुष्मान की भाभी ने किया ये कमेंट
वहीं आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना की पत्नी आकृति आहूजा ने भी इस पोस्ट पर रिएक्शन देते हुए एक उदास फेस वाली इमोजी और दिल वाली इमोजी बनाई. और ताहिरा ने लिखा कि, मुझे पता है. बता दें कि आयुष्मान इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में अपनी फिल्म डॉक्टर जी की शूटिंग कर रहे हैं.
ये सितारे भी फिल्म में आएंगे नजर
आयुष्मान की अनुभूति कश्यप द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शेफाली शाह और रकुल प्रीत सिंह भी नजर आने वाले हैं. डॉक्टर जी के अलावा, आयुष्मान के पास पाइपलाइन में चंडीगढ़ करे आशिकी भी हैं.
ताहिरा इस फिल्म का करेंगी निर्देशन
इसी बीच, ताहिरा अपनी पहली फिल्म, शर्माजी की बेटी का निर्देशन करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं, जिसमें साक्षी तंवर, दिव्या दत्ता और सैयामी खेर हैं. फिल्म के बारे में, ताहिरा ने एक समाचार एजेंसी एएनआई को बताया था कि, शर्माजी की बेटी मेरे व्यक्तित्व के विस्तार की तरह है क्योंकि ये उन विभिन्न घटनाओं और पात्रों से प्रेरित है, जिनसे मैं वास्तविक जीवन में मिली.ये मेरे लिए हमेशा एक बहुत ही खास जगह रखेगी.
ये भी पढे़ं-
Bigg Boss OTT: स्विमिंग पूल में मस्ती करते नजर आए मिलिंद गाबा, नेहा भसीन और निशांत, देखें वीडियो
OMG: प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की बिना मेकअप के तस्वीर, निक जोनास ने कह दी ऐसी बात