ब्रेस्ट कैंसर को लेकर बोलीं ताहिरा कश्यप, इस बीमारी से लड़ने के लिए परिवार का साथ जरूरी
ब्रेस्ट कैंसर को लेकर उनका कहना है कि इससे जूझ रहीं महिलाओं के लिए पति और परिवार का साथ बेहद जरूरी है. ताहिरा के पति आयुष्मान खुराना संघर्ष के उस दौर में उनके साथ बने रहे
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना की पत्नी और लेखिका-फिल्मकार ताहिरा कश्यप ब्रेस्ट कैंसर का इलाज करवा रही हैं. ब्रेस्ट कैंसर को लेकर उनका कहना है कि इससे जूझ रहीं महिलाओं के लिए पति और परिवार का साथ बेहद जरूरी है. ताहिरा हाल ही में पांच किलोमीटर की महिलाओं के मैराथॉन पिंकाथॉन रन में शामिल हुई थीं.
ताहिरा के पति आयुष्मान खुराना संघर्ष के उस दौर में उनके साथ बने रहे और इस दौरान दो साल उन्होंने ताहिरा के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखा क्योंकि ताहिरा उस वक्त उपचार के दौर से गुजर रही थीं.
ताहिरा ने यहां मिलिंद सोमन के साथ बजाज इलेक्ट्रिकल्स पिंकाथॉन मुंबई 2019 के आठवें संस्करण के प्रोमोशनल प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया संग बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, "आप उस दर्द और संघर्ष को किसी और के साथ बांट नहीं सकते हैं, लेकिन अगर आपके पास आपके माता-पिता, पति, बच्चों, परिवार के अन्य सदस्यों और दोस्तों का सहारा होता है, तब वह संघर्ष, संघर्ष जैसा नहीं लगता है. मेरा मानना है कि तब वह सफर आसान, सुहाना और आनंददायक बन जाता है. हम सभी प्यार के आश्रित हैं, तो कामना करती हूं कि हम सभी ढेर सारे प्यार से घिरे रहें."
VIDEO: कैंसर से लड़ रहीं ताहिरा कश्यप ने कहा- कभी नहीं सोचा कि ये बीमारी मुझे ही क्यों हुई
आपको बता दें कि ताहिरा एक बार नहीं बल्कि दो बार ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हुईं हैं. लंबे समय से उनका इलाज चल रहा है. उन्होंने पहले इसका पूरा ट्रीटमेंट ले लिया था लेकिन उसके बाद उन्हें एक बार फिर ब्रेस्ट कैंसर हो गया. जिसका उन्हें दोबारा से इलाज करवाना पड़ा. हालांकि अब उनकी हालत बेहतर है लेकिन उन्हें पूरी तरह कैंसर फ्री घोषित नहीं किया गया है.
आयुष्मान खुराना की शादी में नहीं था सबकुछ ठीक, पत्नी ताहिरा ने किए ये बड़े खुलासे