मुंबई: सैफ अली खान और करीना कपूर खान के छोटे नवाब तैमूर अली खान आज दो साल के हो गए हैं. तैमूर के इस खास दिन को सैफ-करीना ने साउथ अफ्रीका के केपटाइन में सेलिब्रेट किया है. पिछले साल तैमूर के जन्मदिन को पटौदी पैलेस में सेलिब्रेट किया गया था. उस दौरान उनका पूरा परिवार और बॉलीवुड के कई सितारे वहां जश्न मनाते नज़र आए थे. हालांकि, इस बार तैमूर के इस खास दिन पर उनके साथ सिर्फ मम्मी पापा ही हैं.

बर्थडे पर तैमूर की जो तस्वीर सामने आई है उसमें वो केक के पास बैठे नज़र आ रहे हैं. सैफ और करीना भी बेटे तैमूर के साथ दिखाई दे रहे हैं. तैमूर की तरह उनका बर्थडे केक भी काफी खूबसूरत है.







तैमूर के जन्मदिन पर करीना कपूर की बहन अभिनेत्री करिश्मा ने भी एक तस्वीर शेयर की है और उन्हें बर्थडे पर बधाई दी है. तस्वीर में करिश्मा की बेटी समीरा कपूर और बेटे कियान राज कपूर भी नज़र आ रहे हैं.




इसके अलावा करिश्मा ने एक और भी तस्वीर इंस्टा पर शेयर की है जिसमें तैमूर मम्मी करीना की गोद में नज़र आ रहे हैं. वहां उनके साथ रणधीर कपूर और बबीता कपूर भी नज़र आ रही हैं.