नई दिल्ली: सोहा अली खान बीते कुछ दिनों से अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के ज़रिए अपने लंदन वेकेशन की तस्वीरें लगातार शेयर कर रही हैं. इस वेकेशन पर वो परिवार और दोस्तों के साथ नज़र आईं. कुछ रोज़ पहले उन्होंने एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें वो अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू, करीना कपूर खान, तैमूर अली खान प्रियंका सिंघा और उनकी बेटी कायनात सिंघा के साथ नज़र आई थीं.


अब तैमूर अली खान और कायनात की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं. लंदन के फार्म में छुट्टियां मना रहे तैमूर इस तस्वीर में कायनात को बड़े गौर से देखते नज़र आ रहे हैं. जबकि कायनात वहां अपने हाथ से किसी जानवर को खाना खिलाती दिख रही हैं.








आपको बता दें कि तैमूर के इस वेकेशन की कई तस्वीरें सोशल मीडिया के ज़रिए फैंस को देखने को मिल रही हैं. इससे पहले एक तस्वीर सामने आई थी, जिसमें तैमूर और इनाया एक दूसरे का हाथ थामे फार्म में घूमते फिरते नज़र आए थे.








बता दें कि सैफ अली खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'जवानी जानेमन' की तैयारियों में लगे हुए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक करीना भी अंग्रेज़ी मीडियम की शूटिंग और डांस रिएलिटी शो करने के लिए अपने इस वेकेशन से वापस आ गई हैं. इस वेकेशन पर कुणाल खेमू भी गए हैं. उन्होंने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के ज़रिए कई तस्वीरें शेयर की हैं.