बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान रविवार को कोरोनावायरस के खिलाफ जनता कर्फ्यू के दौरान घर के अंदर रहकर अपने खाली समय का सदुपयोग बखूबी करते नजर आए. करीना ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें सैफ और तैमूर को उनके घर की बालकनी में बागवानी करते हुए देखा जा सकता है.
तस्वीरों में सफेद रंग के कुर्ते-पायजामे में सैफ और तैमूर काफी अच्छे लग रहे हैं. करीना के अपने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, मेरे लड़के अपना काम कर रहे हैं. इसी के साथ करीना ने लोगों से दुनिया को एक बेहतर स्थान बनाने और अपनी जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की है. करीना ने कहा, "घर में रहें.. सुरक्षित रहें.. हैशटैगजनताकर्फ्यू."
बता दें कि इससे पहले भी सैफ और करीना की कोरोनावायरस के दौरान घर में टाइम स्पेंड करत तस्वीरें सामने आ चुकी हैं. बॉलीवुड सेलेब्स सोशल मीडिया पर अपने वीडियो संदेश के जरिए सभी को जागरुक कर रहे हैं.
आपको बता दें कि अभी तक भारत में कोरोनावायरस के 341 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 6 लोगों की मृत्यु हो गई तो वहीं 24 लोगों ने रिकवर किया है.
ये भी पढ़ें:
Coronavirus पर सलमान खान का वीडियो वायरल, बोले- क्यों पंगे ले रहे हो, भाई सीरियस मामला है
Coronavirus: सोशल डिस्टेंसिग भूल घर में बंद निक-प्रियंका हुए रोमांटिक, वायरल हो रही है ये तस्वीर
ट्विटर अंताक्षरी में करण जौहर ने गाया 'लग जा गले..', स्मृति ईरानी बोलीं- कोरोना के समय में ये नहीं
मनोरंजन की खबरों के लिए यहां देखिए सास बहू और साजिश का पूरा एपिसोड