नई दिल्ली: बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान इन दिनों पेरिस में छुट्टियां मनाने के लिए गए हुए हैं. ऐसे में मम्मी करीना के साथ उनकी एक बेहद क्यूट तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई है. तस्वीर काफी तेजी से वायरल हो रही है. तैमूर और करीना के फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही हैं. दिसंबर में ही तैमूर दो साल के हुए हैं. सैफ और करीना ने बेटे तैमूर का दूसरा बर्थडे साउथ अफ्रीका में मनाया था.


स्विट्जरलैंड में न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के बाद तैमूर अब मम्मी के साथ पेरिस में इन्जॉय कर रहे हैं. करीना और तैमूर की लेटेस्ट तस्वीर की बात करें तो तैमूर करीना की गोद में नजर आ रहे हैं. क्‍यूट तैमूर के ब्राउन शूज और फ्लफी जैकेट उन्‍हें और भी ज्‍यादा क्‍यूट बना रहे हैं.





वहीं करीना कपूर ब्‍लू डैनिम और मस्‍टर्ड स्‍वैटर में हमेशा की तरह बेहद गॉर्जियस नजर आ रही हैं. फोटो में तैमूर के एक्सप्रेशन्स कितने क्‍यूट हैं कि आप भी उनकी इस तस्वीर को कुछ देर के लिए देखते रह जाएंगे.





अभी हाल ही में सैफ अली खान का परिवार स्‍विट्जरलैंड की वादियों में बर्फबारी का आनंद लेते तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं. उस तस्‍वीर में तैमूर बहुत क्‍यूट लग रहे थे. अब तैमूर की यह तस्‍वीर इंटरनेट पर वायरल हो रही है.





इसके पहले तैमूर ने अपना दूसरा जन्‍मदिन मनाया जिसके लिए वह अपनी मम्‍मी-पापा के साथ साउथ अफ्रीका गए हुए थे।


जन्‍म के बाद से ही तैमूर अली खान ने जितनी पॉपुलैरिटी बटोरी है, उतनी आज तक किसी स्‍टार किड को नहीं मिली है। तैमूर की एक झलक के लिए फोटोग्राफर्स बैचेन रहते हैं तो उनके फैंस भी लाखों की संख्‍या में बन गए हैं.





वहीं तैमूर भी जरा सी उम्र में ही लाइमलाइट को हैंडल करना सीख रहे हैं. तैमूर की रोज कोई न कोई फोटो सामने आती है जो प‍िछली वाली से ज्‍यादा क्‍यूट होती है.