छोटी बहन Raha Kapoor से मिलने के बेताब हैं Taimur Ali Khan, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी को देखने के लिए इस दिन का कर रहे इंतजार!
Taimur Ali Khan Raha Kapoor : तैमूर अली खान अपनी छोटी बहन राहा से मिलने के लिए बेताब हैं. जब से उन्हें पता चला है कि वह बड़े भाई बन गए हैं, तब से वह राहा को देखने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं.
![छोटी बहन Raha Kapoor से मिलने के बेताब हैं Taimur Ali Khan, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी को देखने के लिए इस दिन का कर रहे इंतजार! Taimur Ali Khan is extremely to meet his baby sister Raha Kapoor Alia Bhatt and ranbir Kapoor Daughter छोटी बहन Raha Kapoor से मिलने के बेताब हैं Taimur Ali Khan, आलिया भट्ट-रणबीर कपूर की बेटी को देखने के लिए इस दिन का कर रहे इंतजार!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/01/4a2a4b620022d97360d4042fccbd96b51669886899150612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Taimur Ali Khan Raha Kapoor : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इन दिनों अपना ज्यादातर वक्त बेटी राहा कपूर (Raha Kapoor) के साथ बिता रहे हैं. आलिया ने बीते 6 नवंबर को बेटी राहा को जन्म दिया था.
अब पूरा परिवार आलिया और रणबीर की बेटी से मिलना चाहता है. करीना कपूर (Kareena Kapoor) भी नन्ही राहा से मिलने और उन्हें अपनी गोद में उठाने के लिए बेताब हैं. वहीं, करीना के बेटे तैमूर अली खान (Taimur Ali Khan) भी अब छोटी बहन राहा से मिलने के लिए खुद को रोक नहीं पा रहे हैं.
बहन राहा को देखने के लिए बेताब हैं तैमूर
बॉलीवुड लाइफ ने कपूर परिवार के एक करीबी के आधार पर बताया है कि तैमूर अली खान अपनी छोटी बहन राहा से मिलने के लिए बहुत एक्साइटेड हैं. सोर्स ने बताया, 'जिस दिन करीना ने बेटे तैमूर को राहा के जन्म के बारे में बताया है, तब से वह अपनी छोटी बहन से मिलने के लिए बेताब हैं. वह अपनी बहन को देखने और उसे अपनी गोद में खिलाना चाहते हैं'.
View this post on Instagram
इस दिन राहा से मिलेगा कपूर परिवार
हालांकि, अभी तक परिवार का कोई भी सदस्य आलिया और रणबीर की बेटी राहा से नहीं मिला है. सोर्स ने ये भी बताया कि पूरा परिवार राहा के फर्स्ट मंथ बर्थडे यानी 6 दिसंबर को गेट-टुगेदर करने वाला है. इस दौरान पूरा परिवार राहा से मिलेगा और इस दिन का तैमूर अली खान भी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
इस फिल्म में नजर आए थे रणबीर और आलिया
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) पिछली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) में नजर आए थे, जिसमें दोनों की कैमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया था. इस मूवी ने बॉक्स ऑफिस पर 450 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. वहीं, पिता बनने के बाद रणबीर कपूर अपकमिंग फिल्म एनिमल (Animal) की शूटिंग भी कर रहे हैं. इसके निर्देशक 'कबीर सिंह' (Kabir Singh) फेम डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा (Sandeep Reddy Vanga) हैं.
यह भी पढ़ें- बेटे अरहान खान के संग अपने शो में दिखेंगी Malaika Arora, जानिए कब होगा शुरू?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)