करीना-सैफ के बेटे 'तैमूर' के नाम पर आपत्ति जताने वालों को ऋषि कपूर का जवाब
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर मां बन गई हैं और दो दिन पहले उन्होंने बेटे को जन्म दिया है. जैसे ही करीना और सैफ ने अपने बेटे का नाम तैमूर अली खान पटौदी रखने की घोषणा की, इस पर विवाद हो गया है. लगातार दो दिन से इस नाम को लेकर सोशल मीडिया पर इस सितारों की खूब आलोचना हुई. अब आलोचना करने वालों करीना कपूर के अंकल ऋषि कपूर ने करारा जवाब दिया है.
ऋषि कपूर ने ट्विटर पर कल शाम लिखा, 'माता-पिता अपने बच्चे का नाम जो भी रखें, लेकिन इस बात को लेकर आप लोग परेशान क्यों हैंं? उसके नाम से आपका कोई लेना देना नहीं, आप लोग अपना काम करें. ये उनके मां-बाप की इच्छा है.'
इसके बाद लोग लगातार ऋषि कपूर को जवाब देने लगे और सवाल करने लगे. इस यूजर ने लिखा, 'सभी नामों में से तैमूर. माता-पिता इतना बेहुदा नाम कैसे रख सकते हैं. इसके बाद ऋषि कपूर और भी भड़क गए और उन्होंने जवाब में लिखा, 'तुम सिर्फ अपने काम से काम रखों. तुम्हारे बेटे का नाम तो नहीं रखा ना. तुम कमेंट करने वाले कौन हो ?' PHOTOS: छोटे भाई से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे सैफ के बड़े बेटे इब्राहिम, मलाइका सहित कई सितारे दिखे इसके बाद भी ऋषि कपूर ने एक के बाद एक जवाब देते हुए कई ट्विटस किए. एक के जवाब में ऋषि ने लिखा, 'अलेक्जेंडर और सिकंदर कोई संत नहीं थे. वो भी एक आम नाम ही है. तुम्हें क्या तकलीफ है?'Why are people so bothered what the parents want to name their child please?Mind your business,it's got nothing to do with you.Parents wish!
— Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
Alexander and Sikandar were no saints. They are common names in the world. Apna kaam karo na tum. Tumko kya takleef hai? https://t.co/lT2i5U1Qod — Rishi Kapoor (@chintskap) December 21, 2016
एक और ट्वीट में ऋषि कपूर ने गुस्से में लिखा, बहुत से लोगों को मैं ब्लॉक करने जा रहा हूं. अब कोई बहस नहीं. बस अब चुप हो जाओ.'
आपको बता दें कि बेटे के जन्म के बाद से ही हॉस्पिटल में करीना कपूर और तैमूर से मिलने वालों का तांता लगा हुआ है. कपूर से लेकर पटौदी खानदान तक सभी लोग इस नन्हें मेहमान से मिलने पहुंच रहे हैं. कल सैफ के बेटे इब्राहिम अली खान भी अपने छोटे भाई से मिलने पहुंचे.
कल ऋषि कपूर भी अपनी पत्नी नीतू के साथ करीना से मिलने हॉस्पिटल पहुंचे थे. इसके अलावा अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा खान, सोहा सहित कई और खास लोग हॉस्पिटल के बाहर दिखे.
यहां आपको ये भी बता दें कि सैफ अभिनेत्री शर्मिला टैगोर और दिवंगत क्रिकेट खिलाड़ी व पटौदी रजवाड़े के नवाब मंसूर अली खान पटौदी के बेटे हैं. दशकों पहले सैफ की शादी अभिनेत्री अमृता सिंह के साथ हुई थी. अब दोनों अलग-अलग रह रहे हैं. अमृता से उनके दो बच्चे- बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं.
यह भी पढ़ें-
PIC: नन्हे तैमूर की आमद को करिश्मा और सैफ ने ऐसे किया सेलिब्रेट
देखें, करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान की ‘शाही’ नर्सरी की पहली झलक!
करीना और तैमूर से मिलने हॉस्पिटल पहुंचा पूरा 'कपूर' और 'पटौदी' खानदान, देखें Pics