मुंबई: फिल्मकार करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान और करण के ट्वीन्स यश जौहर और रुही जौहर गेंदों के बीच मस्ती करते नज़र आ रहे हैं.


करण ने इन बच्चों की इस मस्ती को 'प्ले डेट' का नाम दिया है. वीडियो में तैमूर, रूही और यश तीनों ही मज़ा करते नज़र आ रहे हैं. करण जौहर ने इस वीडियो को खुद ही शूट किया है. वीडियो के आखिर में करीना कपूर भी नज़र आती हैं. करीन कुछ खाती हुईं दिखती हैं.





आपको बता दें कि करण अक्सर ही अपने बच्चों यश और रूही की तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं, लेकिन इस बार के वीडियो में तैमूर भी नज़र आ रहे हैं. गौरतलब है कि तैमूर और यश-रुही को कई बार एक साथ देखा जाता है. ये तीनों ही बच्चें अक्सर साथ में खेलते दिख जाते हैं.


तीनों बच्चों का ये प्यारा सा वीडियो करण जौहर ने करीब एक घंटे पहले शेयर किया है लेकिन इतने कम समय में ही इसे 3 लाख 25 हज़ार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. यही नहीं वीडियो इंटरनेट पर तेज़ी से वायरल भी हो रहा है.