पापा सैफ के कदमों से लिपटे नज़र आए तैमूर अली खान, तस्वीर हुई वायरल
तैमूर अली खान अपने मासूमियत भरे अंदाज़ से अक्सर ही सोशल मीडिया पर सुर्खियों में रहते हैं और उनकी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं. अब एक फिर पापा के पैर से लिपटे नन्हें तैमूर को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं.
![पापा सैफ के कदमों से लिपटे नज़र आए तैमूर अली खान, तस्वीर हुई वायरल Taimur Ali khan viral Pic With Father Saif Ali Khan पापा सैफ के कदमों से लिपटे नज़र आए तैमूर अली खान, तस्वीर हुई वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/06/18231658/saif.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान, करीना कपूर खान इन दिनों बेटे तैमूर के साथ लंदन में छुट्टियों का लुत्फ उठा रहे हैं. अभी हाल ही में सैफ इंग्लैंड के मैनचेस्टर में भारत पाकिस्तान के बीच हुए मैच में भी नज़र आए थे. अब उनकी एक और खास तस्वीर सामने आई है, जिसमें उनके साहबज़ादे तैमूर उनके कदमों से लिपटे नज़र आ रहे हैं.
तैमूर अली खान और सैफ अली खान की ये तस्वीर इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में नन्हें तैमूर न जाने क्यों सैफ को छोड़ने को तैयार नहीं दिख रहे हैं. उनके चेहरे के भाव से समझना मुश्किल नहीं है कि वो अपने अब्बा सैफ से कितनी मुहब्बत करते हैं.
आपको बता दें कि सैफ और तैमूर की पहले भी हज़ारों तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई हैं, मगर इस तरह की मासूमियत भरी तस्वीर शायद ही कभी सामने आई हो.
गौरतलब है कि इससे पहले इंडिया-पाकिस्तान के मैच के दौरान भी तैमूर की एक खास तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो टीम इंडिया की जर्सी में सैल्यूट करते दिखाई दिए थे. तैमूर की ये तस्वीर भी सोशल मीडिया पर खूब पसंद की गई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)