सैफ ने कहा इतनी महंगी बिकती हैं तैमूर अली खान की तस्वीरें तो सारा अली खान ने दिया ये रिएक्शन
Koffee With Karan : सैफ अली खान और सारा अली खान करण के चैट शो कॉफी विद करण में पहुंची थी. इस दौरान उन्होंने तैमूर और उसको मिल रही मीडिया अंटेशन को लेकर खुलकर बात की.
सैफ अली खान के लाडले तैमूर अली खान सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. ऐसे में तैमूर की पॉप्यूलैरिटी को लेकर पापा सैफ काफी हैरान हैं. हाल ही में कॉफी विद करण में पहुंचे सैफ ने बताया कि तैमूर किस तरह मीडिया की अटैंशन को इंजॉय करता है.
सैफ ने बताया कि तैमूर अली खान बिल्कुल भी पैपराजी से घबराते नहीं हैं. बल्कि वो तो जब पैपराजी को देखने लगते हैं उनसे हैलो और बाय कहने लगते हैं. सैफ ने कहा कि उन्हें पता है कि मार्किट में तैमूर की तस्वीरें काफी मेहंगी बिकती हैं. सैफ ने कहा कि जहां तक मुझे पता है तैमूर की एक तस्वीर की कीमत 1500 रुपए है. सैफ ने कहा कि उनके ससुर ने उन्हें बताया है कि तैमूर की एक तस्वीर की कीमत 1500 रुपए है.
IN PICS: पहली बार घुड़सवारी का लुत्फ उठाते नज़र आए सैफ-करीना के छोटे नवाब तैमूर अली खान
हालांकि इस पर करण ने कहा कि उन्हें लगता है कि तैमूर का रेट हाई है. उन्होंने कहा कि तैमूर की फोटोज किसी भी सुपरस्टार से ज्यादा महंगी हैं और डिमांड में हैं. मैं खुद अपने बच्चों रूही और यश को तैमूर से कुछ पैपराजी लेसन लेने के लिए कहूंगा.
सैफ के इस जवाब पर शो में उनके साथ पहुंची सारा अला खान हैरान रह गईं. इस पर शो के होस्ट करण जौहर ने सारा को बताया कि मार्किट में सभी स्टार्स की तस्वीरों का रेट होता है. इस रेट कार्ड में तुम भी हो और तुम्हारा भी एक रेट है. करण की इस बात पर सारा अली खान हैरान रह गईं.
शादी के बाद सैफ ने बेटी सारा अली खान को दी थी चेतावनी, कहा- करीना को कभी मत कहना आंटी
करीना संग रिश्ते पर भी की बात
शो में सारा अली खान ने अपनी स्टैप मदर करीना के साथ अपने रिश्ते को लेकर भी बात की. सारा ने बताया कि किस तरह वो अपने पापा सैफ की शादी में शरीक होने पहुंचे. साल 2004 में अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने 2012 में करीना कपूर से शादी की थी. करण के शो में खुलासा किया कि सैफ अली खान और करीना कपूर की शादी को लेकर परिवार एक दम सहज था . यहां तक कि सैफ करीना की शादी के लिए खुद अमृता सिंह ने ही सारा अली खान को तैयार कर के भेजा था.