Taiwan Olympic Legend Chen Shih Hsin On Dangal: बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान बेहतरीन फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कई बेहतरीन फिल्में दी है. उनकी कई फिल्मों ने बेंचमार्क सेट किया है. आमिर के करियर की सबसे बेहतरीन और सफल फिल्म 'दंगल' को माना जाता है.


साल 2016 में रिलीज हुई दंगल ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर नोट छापे थे. यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर की लिस्ट में शामिल है. इसमें आमिर ने नेशनल लेवल के पहलवान रहे महावीर फोगाट का रोल निभाया था. इस फिल्म को देखने के बाद  ताइवान की ओलंपिक लीजेंड ने कहा है कि इसमें उन्हें अपनी जिंदगी की झलक नजर आई.


दंगल देखकर हैरान रह गईं चेन शिह-ह्सिन




आमिर खान की फिल्म 'दंगल' ने भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शकों का दिल जीता था. फिल्म जापान में भी रिलीज हुई थी. उस दौरान इस ब्लॉकबस्टर फिल्म को ताइवान की पहली ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट चेन शिह-ह्सिन भी देखा था. इसकी कहानी में उन्होंने खुद को महसूस किया.


हाल ही में चेन शिह-ह्सिन ने एक इंटरव्यू में बताया कि, 'जब मैंने कुछ साल पहले चाइनीज सबटाइटल्स के साथ दंगल फिल्म देखी थी, तो मैंने रेसलर्स के पिता और अपने पिता के बीच एक अनोखी समानता देखी थी'. चेन शिह-ह्सिन ने फिल्म की कहानी को अपनी जिंदगी की कहानी से जुड़ा हुआ पाया.


मेरे पिता भी दंगल के किरदार जैसे थे




चेन ने आगे बताया कि, 'मेरे पिता बहुत सख्त और टास्कमास्टर थे, बिल्कुल फिल्म के किरदार की तरह. मुझे लगता है कि वो उससे भी ज्यादा मुझ पर सख्त थे. हां, आप मुझे अपने पिता के साहस और दृढ़ता के मामले में एक साधारण व्यक्ति कह सकते हैं, जो दंगल के किरदारों जैसे है'.


चेन ने इंटरव्यू में आगे बताया कि, "मुझे लगा कि मैं विद्रोही हूं, बिल्कुल बॉलीवुड फिल्म की उस लड़की की तरह जिसने नेशनल टीम में शामिल होने के बाद विद्रोह कर दिया था. लेकिन, उसके मुखर विरोध से उलट, मैंने बस जाने दिया था'.


भारत की सबसे कमाऊ फिल्म है 'दंगल'


दंगल 23 दिसंबर 2016 को रिलीज हुई थी. इसका डायरेक्शन नितेश तिवारी ने किया था. आमिर के साथ फिल्म में फातिमा सना शेख, जायरा वसीम और सान्या मल्होत्रा ने भी अहम रोल निभाया था. बता दें कि 'दंगल' भारत की सबसे कमाऊ फिल्म है. IMDB की रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने दुनियाभर में 1924.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी. 


यह भी पढ़ें: Khatron Ke Khiladi 14: OTT के इस प्लेटफॉर्म पर भी स्ट्रीम होगा रोहित शेट्टी का शो KKK 14, जानें- कहां और कैसे देखें