JNU पहुंचीं दीपिका पादुकोण: Twitter पर छिड़ी जंग, #BoycottChhapaak पर भारी पड़ा #IStandwithDeepika
एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण के मंगलवार को जेएनयू पहुंचीं. इसके विरोध में बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने छपाक को बायकॉट करने की मांग की. जिसके बाद दुनिया भर में फैंस दीपिका को सपोर्ट में उतर गए.
नई दिल्ली: देश की प्रसिद्ध जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में रविवार को स्टूडेंट्स और टीचर्स पर हुए हमले का हर तरफ विरोध हो रहा है. इस मामले में कई बॉलीवुड स्टार भी खुलके इसके विरोध में आ गए हैं. जहां मुंबई में अनुराग कश्यप, दीया मिर्जा, तापसी पन्नू पहुंचे थे वहीं अब दीपिका पादुकोण मंगलवार को छात्रों के समर्थन में दिल्ली स्थित जेएनयू पहुंची, लेकिन दीपिका को छात्रों के सपोर्ट में आना भारी पड़ गया.
दीपिका के जेएनयू प्रोटेस्ट में शामिल होने को 10 जनवरी को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'छपाक' से जोड़कर देखा जाने लगा. इसके बाद बीजेपी नेता तेजिंदर सिंह बग्गा ने ट्वीट कर दीपिका की फिल्म का बायकॉट करने को कहा. साथ ही बग्गा ने ये भी लिखा, 'टुकड़े-टुकड़े गैंग और अफजल गैंग का समर्थन करने पर अगर आप दीपिका पादुकोण की फिल्मों का बहिष्कार करेंगे, तो रीट्वीट करें.' ट्विटर पर भी #BoycottChhapaak तेजी से ट्रेंड करने लगा. बीजेपी से भी दीपिका की फिल्म को बहिष्कार करने के सुर उठने लगे.
RT if you will Boycott Movies of @deepikapadukone for her Support to #TukdeTukdeGang and Afzal Gang pic.twitter.com/LN5rpwjDmT
— Tajinder Pal Singh Bagga (@TajinderBagga) January 7, 2020
वहीं छपाक के विरोध के बाद कई लोग दीपिका के सपोर्ट में भी आते दिखाई दिए. सोशल मीडिया पर लोगों ने दीपिका के छात्रों के सपोर्ट करने को लेकर खूब सराहना की. सोशल मीडिया पर #IStandwithDeepika ट्रेंड करने लाग. कई सेलेब्स भी दीपिका के सपोर्ट में नजर आए और उन्होंने लोगों से फिल्म छपाक देखने पर जोर दिया.
फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने ट्वीट किया, "महिलाएं हमेशा से सबसे मजबूत थीं, हैं और रहेंगी. जो कोई भी हिंसा के खिलाफ है वो बुकमायशो पर जाकर छपाक का टिकट बुक करे. हमारा मौन बयान करें जो सबसे जोर से होगा."
The female of the species is, and was, and will always be the strongest of the two #DeepikaPadukone . Chhapak first day all shows . Let’s all those who stand against the violence go to @bookmyshow and show them. Make our silent statement which will be the loudest .
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 7, 2020
जेएनयू में दीपिका पादुकोण के साथ जेएनयू के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार भी साथ थे. इस दौरान कन्हैया के छात्रों ने आजादी के नारे लगाए. थोड़ी देर के बाद दीपिका छात्रों को संबोधित किए बिना ही वहां से चली गईं. यूनिवर्सिटी आकर छात्रों का सपोर्ट करना दीपिका को भारी पड़ गया. उनके जेएनयू जाने के बाद उनकी फिल्म छपाक का विरोध होना शुरु होष्कार करने की मांग बढ़ने लगी.
बता दें कि दीपिका पादुकोण की फिल्म छपाक इस शुक्रवार को रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर वो काफी चर्चाओं में हैं. छपाक के प्रमोशन को लेकर दीपिका पिछले दिनों काफी मेहनत करती नजर आईं.
ये भी पढे़ं
कन्हैया के आज़ादी के नारों के बीच JNU पहुंची दीपिका पादुकोण, घायल छात्रसंघ अध्यक्ष आईशी घोष से की मुलाकात
Boycottchhapaak सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है, आज शाम JNU पहुंची थीं दीपिका