Relationship Advice: Virat Kohli और Anushka Sharma से सीखें कैसे बनाएं अपने रिश्ते को मजबूत, किन बातों से बढ़ता है प्यार और किनसे हो सकती है तकरार
हर कोई विराट अनुष्का की तरह ही अपने लाइफ-पार्टनर के साथ संबंध चाहता है. जानते हैं क्या हैं वे आधार जिन पर इन दोनों का रिश्ता मजबूती से खड़ा है.
Take relationship advice from Virat and Anushka: जब बात सेलिब्स की आती है तो विराट और अनुष्का का नाम बेस्ट कपल्स में लिया जाता है. लाइफ में कैसा भी समय आए, आपस में कितनी भी बातों पर संघर्ष हो लेकिन आखिर में ये दोनों साथ में मुस्कुराते दिखते हैं. ऐसा लगता है मानो एक-दूसरे के लिए ही बने हैं. हर कोई अपने लाइफ-पार्टनर के साथ ऐसे ही संबंध चाहता है. जानते हैं क्या हैं वे आधार जिन पर इन दोनों का रिश्ता मजबूती से खड़ा है.
निजता का रखें ध्यान –
साथ में घूमें-फिरे और जितना अधिक हो सके स्पेंड करें लेकिन हर छोटे-बड़े अपडेट को सोशल मीडिया पर शेयर करने की जरूरत नहीं है. ये आपकी निजी जिंदगी है, इसे निजी ही रहने दें.
इसके साथ ही आपसी निजता भी बनाकर रखें. जबरदस्ती एक-दूसरे के जीवन में या काम में अपनी टांग न अड़ाएं.
करें एक-दूजे का सहयोग –
कई बार सहयोग के नाम पर कुछ करना जरूरी नहीं होता. अपने पार्टनर को समझना ही काफी है. अगर उसकी मदद नहीं कर सकते तो सहयोग करके या ये बता के मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं, अपने पार्टनर की हिम्मत जरूर बढ़ाएं. उसे विश्वास दिलाएं कि आप हर हाल में उसके साथ हैं. आपके पास आकर उसे सिक्योरिटी महसूस होनी चाहिए.
एक-दूसरे की और एक-दूसरे के काम की इज्जत करें –
रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए एक-दूसरे की इज्जत करना बहुत जरूरी है. आप भीड़ में हों या अकेले अपने पार्टनर को कभी कमतर न महसूस कराएं. आपकी इज्जत उसके मन में आपके प्रति विश्वास बढ़ाती है. इसी तरह उसके काम को भी पूरा महत्व दें. यह तब और जरूरी हो जाता है जब वह होम मेकर है क्योंकि इस समय वह दुनिया का सबसे कठिन और जरूरी काम कर रही है.
साथ में ट्रैवल करें और समय बिताएं –
साथ में घूमने से रिश्तों में मजबूती आती है. कई बार आप अपने घर से दूर होकर एक नये माहौल में पहुंचते हैं तो आपके अंदर छिपा कोई नया रूप ही बाहर निकल आता है. एक पैटर्न में जिंदगी चलती रहती है तो बोरियत बढ़ जाती है. इसके अलावा पार्टी-फंक्शंस के अलावा भी साथ में समय बिताएं. ये सुबह साथ में सैर करने से लेकर शाम को साथ में चाय पीने तक कुछ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें:
Health and Fitness Tips: Liver को रखना चाहते हैं स्वस्थ? तो इन चीजों को करें डाइट में शामिल
Kitchen Hacks: बनाना है हेल्दी ब्रेकफास्ट? तो झटपट बनाएं पनीर चीला, जानें रेसिपी