क्या अमेरिका के पागलखाने में हैं राज किरण, US में चलाते थे टैक्सी! ऋषि कपूर ने किया था खुलासा
Where is Raj Kiran: राज किरण ने बॉलीवुड की तमाम फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है. आज ये होनहार अभिनेता कहा है किसी को इस बात की कोई जानकारी नहीं.
Where is Raj Kiran: 80 के दशक के डैशिंग हीरो राज किरण (Raj Kiran) आप सभी को याद होंगे. 'बुलंदी' 'कर्ज', 'घर हो तो ऐसा', 'तेरी मेहरनबानियां' जैसी तमाम हिट फिल्मों में काम कर चुके एक्टर कहा हैं. ये सवाल उनके फैंस के जहन में हर बार उठता है. सालों से उनकी कोई खोज-खबर नहीं मिली. उनके निधन की भी खबर उड़ी लेकिन राज किरण के भाई ने खुलासा किया था कि वो जिंदा हैं. तमाम सितारों ने भी उनकी खोज की और उनके बारे में कई चौंकाने वाले खुलासे सामने आए.
कहां गुम हो गए राज किरण
एक समय राज किरण की फिल्मों में भारी डिमांड थी. लेकिन वो भी दौर आया जब अभिनेता को काम के लाले पड़ गए. ऐसा भी सुनने में आया कि उनके परिवार ने धोखे से उनकी सारी संपत्ति हड़प ली और उन्हें सड़कों पर छोड़ दिया. एक तरह इंडस्ट्री से उन्हें रुसवाइयां मिलीं और फिर परिवार का धोखा, ये सब राज किरण बर्दाश्त नहीं कर पाए और वो मानसिक अवसाद के शिकार हो गए. इसी दौरान वो हर किसी से दूर हो गए, उनके बारे में लोगों को कोई जानकारी इसके बाद नहीं लगी.
ऋषि कपूर ने एक्टर को लेकर किया था ये खुलासा
ऋषि कपूर और राज किरण ने कई फिल्मों में साथ काम किया था. इसके अलावा वो अच्छे दोस्त भी थे. राज किरण के निधन की खबर जब आई थी तो ऋषि कपूर को इस बात पर यकीन नहीं हुआ. वो चल पड़े अभिनेता की तलाश में. इस बीच उन्होंने राज किरण के बड़े भाई गोविंद मेहतानी से मुलाकात कर अभिनेता के ठिकाने का पता लगाया. 2011 में ऋषि कपूर ने उनके बारे में पता लगाया और पता चला कि राज किरण अमेरिका के पागलखाने में हैं. सालों पहले दीप्ति नवल ने भी राज किरण को लेकर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया था कि उन्होंने अमेरिका में अभिनेता को टैक्सी चलाते हुए देखा था.
बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से जितनी चमकदार है, अंदर उतनी ही कहानियां उसमें छुपी हैं. कुछ कहानी सफलता की हैं, तो कुछ ऐसी भी हैं जहां अर्था दर्द है. राज किरण (Raj Kiran) उस दर्द भरी कहानी का ही एक हिस्सा हैं जिसे पहले बॉलीवुड ने ठुकराया और फिर परिवार ने. चमकता ये सितारा कहां अस्त हो गया आज तक किसी को पता ही नहीं चला.
ये भी पढ़ें: