Tamanna Bhatia Investment: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं. उनकी एक्टिंग, डांस और फैशन सेंस सभी चर्चा में रहता है. तमन्ना भाटिया ने इंडस्ट्री में काम करते हुए करोड़ों की प्रॉपर्टी बना ली है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस कैसे अपने पैसे को इंवेस्ट करती हैं.


कहां इंवेस्ट करती है तमन्ना भाटिया?


राज शमानी के पॉडकास्ट में तमन्ना ने बताया कि वो अपने पैसे क इंवेस्ट करती हैं. तमन्ना ने बताया- मेरे पापा ने मुझे सिखाया है और बहुत अच्छे से किया है. मैं रियल स्टेट, स्टॉक, गोल्ड एंड जूलरी बिजनेस में इंवेस्ट किया है. मैंने जो ईयररिंग पहने है वो खुद बनाए हैं. मैं ये शौक के तौर पर भी करती हूं और मेरे पापा जूलर भी हैं. मैं अपनी ज्यादातर जूलरी खुद से बनाती हूं.


जब तमन्ना से पूछा गया कि उन्होंने अब तक की सबसे एक्सपेंसिव चीज क्या खरीदी है तो इस पर उन्होंने कहा- शायद घर. मैं बहुत ज्यादा खर्च नहीं करती हूं. गाड़ी, शूज जैसी चीजें मेरे प्रोफेशन का हिस्सा है और मैं कैसे खुद को एक्सप्रेस करती हूं वो फैशन है. मैं इसे खर्च के तौर पर नहीं देखती. जिस तरह का मैं काम करती हूं ये उसमें एक तरह का इंवेस्टमेंट है.  






कितनी है तमन्ना की नेटवर्थ?


डीएनए इंडिया की खबर के मुताबिक, तमन्ना की नेटवर्थ तकरीबन 120 करोड़ रुपये है. वो एक फिल्म का 3 करोड़ और एक आइटम नंबर का 1 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. तमन्ना के आइटम नंबर को भी फैंस काफी पसंद करते हैं. फिल्म स्त्री 2 में एक्ट्रेस ने सॉन्ग 'आज की रात' पर आइटम नंबर किया था. उनका गाना वायरल हो गया था.


इन फिल्मों में दिखीं तमन्ना भाटिया


एक्ट्रेस के करियर की बात करें तो उन्होंने 2005 में हिंदी फिल्म चांद सा रोशन चेहरा से शुरुआत की थी. इसके बाद वो कई तेलुगू और तमिल फिल्मों का हिस्सा रहीं. वो हमशक्ल्स, एंटरटेनमेंट, बाहुबली, देवी, खामोशी, मेस्ट्रो,जेलर, भोला शंकर, बबली बाउंसर, वेदा जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.


ये भी पढ़ें- टीवी में किया साइड रोल, आउटसाइडर होते हुए बनीं इंडस्ट्री की 'रोमांस क्वीन', अब ऐसी दिखती हैं एक्ट्रेस