Tamannaah Bhatia से मिलने के लिए फैन ने तोड़ा सिक्योरिटी बैरिकेड, आकर पकड़ लिया एक्ट्रेस का हाथ
Tamannaah Bhatia Fan: तमन्ना भाटिया अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हो रहा जिसमें उनका फैन बैरिकेट तोड़कर उनसे मिलने आ जाता है.
![Tamannaah Bhatia से मिलने के लिए फैन ने तोड़ा सिक्योरिटी बैरिकेड, आकर पकड़ लिया एक्ट्रेस का हाथ Tamannaah Bhatia fan breaches security to meet her actress reacts video viral Tamannaah Bhatia से मिलने के लिए फैन ने तोड़ा सिक्योरिटी बैरिकेड, आकर पकड़ लिया एक्ट्रेस का हाथ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/08/1eef2bb42b8745ec454b1bef9190cb081691462234025355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamannaah Bhatia Video: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई हैं. तमन्ना अपनी पर्सनल लाइफ के साथ प्रोफेशनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. हाल ही में उनका आइटम सॉन्ग कावाला रिलीज हुआ है जो खूब वायरल हो रहा है. तमन्ना अपने जहां भी जाती हैं अपने फैंस से जरुर मिलती हैं. ऐसा ही कुछ सोमवार को हुए एक इवेंट में हुआ. तमन्ना सोमवार को एक इवेंट में गईं थीं. जहां एक फैन ने कुछ ऐसा कर दिया उसके बाद तमन्ना ने बहुत आराम से सब मैनेज किया.
तमन्ना केरल के एक इवेंट गईं थीं. इस इवेंट में तमन्ना ट्रेडिशनल अवतार में पहुंची थीं. तमन्ना पिंक और ग्रीन कलर की साड़ी पहने गईं थीं. जिसमें वह बेहद सुंदर लग रही थीं. उन्होंने अपने इस लुक को टेंपल ज्वैलरी के साथ कंप्लीट किया था और बहुत ही मिनिमल मेकअप किया था.
फैन ने तोड़ा बैरिकेट
इस इवेंट का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें तमन्ना वहां से निकल रही होती हैं. तभी एकदम से एक लड़का सिक्योरिटी का बैरिकेड तोड़कर तमन्ना की तरफ भागकर आता है और उनका हाथ पकड़ लेता है. जब तक तमन्ना की सिक्योरिटी को कुछ समझ आता है तब तक वो फैन तमन्ना के पास पहुंच जाता हैं.
तमन्ना ने किया हैंडल
उस फैन को तमन्ना की सिक्योरिटी पीछे करने लग जाती है लेकिन वो तमन्ना से मिलने की जिद करता है. इस पर तमन्ना मामले को शांत करती हैं और सिक्योरिटी से कहती हैं कि उस लड़के को मिलने दें. उसके बाद तमन्ना ने उस फैन के साथ हाथ मिलाया और सेल्फी ली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो तमन्ना भाटिया जल्द ही रजनीकांत के साथ फिल्म जेलर में नजर आएंगी. वह आखिरी बार लस्ट स्टोरीज 2 में नजर आईं थीं. इसमें तमन्ना के साथ विजय वर्मा नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई थीं. इसकी रिलीज के कुछ दिन पहले ही तमन्ना और विजय ने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)