Tamannaah Bhatia Angry: तमन्ना भाटिया की कॉफी के गिलास पर लिखा चोर, भड़की एक्ट्रेस बोलीं- किसने किया है ये
Tamannaah Bhatia Angry: तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो गुस्से में नजर आईं. आइए जानते हैं क्या है मामला?

Tamannaah Bhatia Angry: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के साथ बॉलीवुड में एक्टिंग के दम पर खास जगह बनाने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें वो गुस्से में नजर आ रही हैं.
इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, 'जसविंदर, मेरी कॉफी के साथ कभी खिलवाड़ मत करना.' बता दें कि जसविंदर तमन्ना के हाउस हेल्प का नाम है, जो कि उनके लिए कॉफी लेकर आते हैं, जिस पर ‘चोर’ शब्द लिखा है. एक्ट्रेस ने हैशटैग के साथ लिखा सिकंदर का मुकद्दर को नेटफ्लिक्स पर आने में केवल 4 दिन बाकी हैं.
वहीं, वीडियो की शुरुआत में तमन्ना सनसेट का मजा लेती काफी खुश नजर आती हैं और इसी बीच उनका हाउस हेल्प कॉफी लेकर आते हैं, जिसे देखकर एक्ट्रेस मुस्कुरा देती हैं. अगले ही पल कॉफी के मग पर लिखे ‘चोर’ शब्द को देखकर वह गुस्से में आ जाती हैं. तमन्ना कहती हैं, “क्या यार जसविंदर कम से कम मुझे कॉफी तो शांति से पीने देते. किसने लिखा ये चोर शब्द? मैं नहीं हूं यार.“ बालकनी में खड़ी एक्ट्रेस के वीडियो में दर्शकों को डूबते सूरज का खूबसूरत सीन दिखाती नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
इससे पहले तमन्ना भाटिया ने गर्ल गैंग संग मस्ती की तस्वीरें शेयर की थीं. 'संडे नाइट' तस्वीरों में उनके साथ रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी, निश्का लुल्ला मेहरा, प्रज्ञा कपूर, काजल अग्रवाल, 'लव आज कल' अभिनेत्री डायना पेंटी, लिपाक्षी इलावाडी के साथ मेकअप आर्टिस्ट बिली मानिक भी नजर आ रही हैं. तमन्ना ने तस्वीरों के साथ लिखा, "जब आज की रात रविवार थी."
तमन्ना भाटिया के वर्कफ्रंट की बात करें तो अपकमिंग 'सिकंदर का मुकद्दर' रिलीज को तैयार है. फिल्म में उनके साथ जिमी शेरगिल और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं. नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने को तैयार फिल्म का निर्देशन नीरज पांडे ने किया है. इसके साथ ही फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है. फिल्म की प्रोड्यूसर शीतल भाटिया हैं.
ये भी पढ़ें- 'इशकजादे' में परिणीति चोपड़ा की कास्टिंग से खुश नहीं थे अर्जुन कपूर, बोले-मुझे वो इरिटेटिंग लगती थी'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

