Tamannaah Bhatia Item Song: तमन्ना भाटिया की फिल्म सिकंदर का मुकद्दर 29 नवंबर को ओटीटी पर रिलीज हुई है. वो इस फिल्म की वजह से चर्चा में हैं. इससे पहले वो फिल्म स्त्री 2 के एक डांस नंबर में दिखी थीं. इस फिल्म में वो आइटम नंबर आज की रात में डांस करती नजर आई थीं. इस गाने ने तहलका मचा दिया था. सभी को सॉन्ग बहुत पसंद आया. तमन्ना की अदाएं और लटके-झटकों ने दिल जीत लिया था. 


स्त्री 2 की सक्सेस में तमन्ना का भी रोल?


हाल ही में तमन्ना ने इसे लेकर रिएक्ट किया है. तमन्ना ने बताया कि क्या उनके डांस नंबर आज की रात ने श्रद्धा कपूर की स्त्री 2 की सक्सेस में रोल प्ले किया है?


NDTV से बातचीत में उन्होंने कहा- 'मुझे लगता है किया है. मुझे ये स्वीकार करने में पहले बहुत अजीब महसूस हो रहा था.' फिल्म की सक्सेस में गाने के कनेक्शन  को लेकर तमन्ना ने कहा- 'मुझे इससे बहुत प्यार मिला है. मैं इससे ज्यादा और क्या क्रेडिट मांग सकती हूं?'



स्त्री 2 की बात करें तो इसे अमर कौशिक ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को दिनेश विजान ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी जैसे स्टार्स नजर आए थे. फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट हुई और करोड़ों में कमाई की थी. 


इस फिल्म में दिखेंगी तमन्ना


तमन्ना को स्त्री 2 के अलावा फिल्म वेदा में देखा गया था. इस फिल्म में उन्होंने स्पेशल अपीरियंस दी थी. अब वो फिल्म Odela 2 में नजर आएंगी. इस फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. वो शिवा शक्ति के रोल में दिखेंगी.


पर्सनल लाइफ में तमन्ना भाटिया एक्टर विजय वर्मा को डेट कर रही हैं.


ये भी पढ़ें- तो ये है Vikrant Massey की एक्टिंग छोड़ने की असली वजह! सोशल मीडिया पर हो रही ऐसी चर्चा