बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का कहना है कि आजकल फिल्मों के लिए नई-नई चीजों को सीखना जरूरी है. तमन्ना को अपनी आने वाली थ्रीलर फिल्म 'खामोशी' के लिए सांकेतिक भाषा सीखनी पड़ी क्योंकि फिल्म में उन्हें एक मूक और बधिर के किरदार को निभाना था.


फिल्म के प्रचार के दौरान तमन्ना ने मीडिया से बातचीत की और फिल्म में अपने किरदार को लेकर बात की. उन्होंने कहा, "इस फिल्म के लिए मुझे थोड़ी-बहुत तैयारी करनी थी. इसके लिए मुझे वर्कशॉप करना पड़ा. फिल्म के लिए मुझे सांकेतिक भाषा सीखनी पड़ी. यह वाकई में काफी मजेदार है कि आजकल हर फिल्म के लिए आपको कुछ नया सीखना पड़ता है."





फिल्म का निर्देशन चाकरी तोलेटी ने किया है और इसमें प्रभु देवा लीड रोल में हैं. यह फिल्म इस साल 31 मई को रिलीज होगी. तमन्ना की फिल्मों का फैंस को काफी बेसब्री से इंतजार है.


बता दें कि तमन्ना को फिल्म 'बाहुबली' में उनके फैंस ने खूब पस्द किया था. अभिनेत्री ने साउथ की कई फिल्मों में काम करने के बाद अजय देवगन के साथ फिल्म 'हिम्मतवाला' से बॉलीवुड डेब्यू किया था.