विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना ने पर्सनल लाइफ पर की बात, बोलीं- 'वही जाहिर करती हूं जो जरूरी है'
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा के ब्रेकअप के रूमर्स फैले हुए हैं. इनके बीच एक्ट्रेस नए अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर बात की और कहा कि मैं बहुत प्राइवेट हूं.

Tamannaah Bhatia On Personal Life: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा फिलहाल अपने ब्रेकअप की अफवाहों के चलते सुर्खियां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री शादी करना चाहती थी, लेकिन डार्लिंग्स अभिनेता अपने करियर पर ध्यान देना चाहते थे. इन मतभेदों के चलते दोनों ने रिश्ता खत्म कर लिया. हालांकि कई रिपोर्ट्स में ये भी दावा किया जा रहा है कि तमन्ना और विजय का ब्रेकअप महज पब्लिसिटी स्टंट हैं. इस बीच, एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बात की और कहा कि वह इस बारे में काफी निजी हैं और केवल वही शेयर करती हैं जो उन्हें शेयर करने में कंफर्टेबल महसूस होता है.
पर्सनल लाइफ को कैसे सेफ करती हैं तमन्ना?
जब उनसे पूछा गया कि वह अपनी पर्सनल लाइफ को कैसे सेफ बनाए रखती हैं वो भी तब जब लोग उनके बारे में और ज्यादा जानना चाहते हैं. इस पर तमन्ना ने आईएएनएस को बताया, "मुझे लोगों से मिलना-जुलना पसंद है, मुझे लोग अच्छे लगते हैं. मुझे एयरपोर्ट पर लोगों से मिलना जुलना अच्छा लगता है, मैं लोगों के साथ तस्वीरें खिंचवाती हूं. मैं ये सब बहुत खुशी से करती हूं."
तमन्ना भाटिया ने एक किस्सा भी शेयर किया. उन्होंने बताया कि मैं एयरपोर्ट पर एक सज्जन से टकरा गई, और मैं बस उन लोगों को तस्वीरें दे रही थी जो आए थे और तस्वीरें क्लिक करना चाहते थे और मैं खुशी-खुशी ऐसा कर रही थी." अभिनेत्री ने कहा, "उसने मुझसे कहा, 'सुनो, मैं आपको ये करते हुए देखकर थक गया हूं. क्या आपको थकान नहीं होती?' मैंने जवाब दिया, 'सुनो, मैंने ये काम चुना है. मैंने लोगों के बीच रहना चुना है. मैंने एक तरह से लोगों के लिए खुद को चुना है. तमन्ना ने आगे कहा, “ मैंने अपनी पसंद से खुश हैं और मैं लोगों तो पसंद करती हूं. मुझे अचानक घटने वाली चीजों से कोई परेशानी नहीं है."
View this post on Instagram
तमन्ना को अजनबियों से बात करना है पसंद
अभिनेत्री ने कहा कि उन्हें अजनबियों से बात करना बहुत पसंद है. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि ये एक खास अनुभव होता है, क्योंकि इससे आप ज्यादा गहराई से बातचीत कर पाते हैं. मैं अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी प्राइवेट हूं. जितना मुझे ठीक लगता है, उतना ही मैं शेयर करती हूं. मुझे इस बारे में कोई शिकायत नहीं है."
तमन्ना ने लाइफ के अप एंड डाउन्स को बताया जरूरी
बता दें कि तमन्ना ने 2005 में फिल्म 'चांद सा रोशन चेहरा' से अपने करियर की शुरुआत की थी, 86 फिल्मों में काम कर चुकी अभिनेत्री ने कहा, "मुझे लगता है कि आज मैं जिस मुकाम पर हूं, उसका सबसे अच्छा हिस्सा ये है कि मैं समझती हूं कि मेरी जिंदगी में हर मोड़ क्यों अहम रहा है." उन्होंने कहा, "मैं उन उतार-चढ़ावों के लिए बहुत आभारी हूं. अगर वे उतार-चढ़ाव न होते, तो मैं कभी सीख ही नहीं पाती. इसलिए हर अप एंड डाउन्स ने मुझे वास्तव में डेवलेप होने का मौका दिया."
वह इन मोड़ों को एक अवसर मानती हैं, पर उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि आज, अपने करियर के 20 सालों को देखकर, मुझे यह नजरिया मिला है. मैं सच में मानती हूं कि हर मोड़ और बदलाव एक मौका था और मैं उनके लिए आभारी हूं."
ये भी पढ़ें:-Eid 2025: ईद पर लगना है चांद का टुकड़ा तो आपके लिए परफेक्ट है ये हेयरस्टाइल, चुरा सकते हैं इन एक्ट्रेसेस से आईडिया
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
