'जी करदा' में इंटीमेट सीन देने पर ट्रोल हुई थीं Tamannaah Bhatia, अब एक्ट्रेस ने बताया क्यों जरूरी था ये सब
Tamannaah Bhatia On Intimate Scene In Jee Karda: ओटीटी सीरीज 'जी करदा' में इंटीमेट सीन करने को लेकर लोगों के गुस्से के बाद अब तमन्ना भाटिया ने चुप्पी तोड़ी है.
Tamannaah Bhatia On Intimate Scene In Jee Karda: बाहुबली एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया इन दिनों अपने रिलेशनशिप के अलावा हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज 'जी करदा' को लेकर भी चर्चाओं में बनी हुई हैं. दरअसल इस वेब सीरीज के लिए तमन्ना ने अपना 18 साल पुराना नियम तोड़ दिया है और वेब सीरीज में अपने को-एक्टर सहेल नय्यर के साथ बेहद इंटीमेट सीन दिए हैं. ये पहली बार है जब तमन्ना भाटिया ने अपने किसी प्रोजेक्ट के लिए इंटीमेट सीन दिए हैं इससे पहले वो नो-किसिंग पॉलिसी को फॉलो करती थीं. जिसके बाद अब उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है. फैंस इसपर तमन्ना को खासी खरी खोटी सुना रहे हैं.
इंटीमेट सीन पर तमन्ना भाटिया ने दी सफाई
तमन्ना भाटिया ने अपनी नो-किसिंग पॉलिसी तोड़ने और इंटीमेट सीन देने पर डीएनए से हुआ बातचीत में कहा, 'ये सीन इन लोगों की जर्नी को बताने के लिए काफी अहम हैं. जब आप किसी रिलेशनशिप ड्रामा को दिखाते हैं तो ये उसका इतना महत्वपूर्ण पहलू है, क्योंकि ये सच्चाई है.'
#TamannaahBhatia is new sunny Leone in india.. tamanna is all limits in 2nd innings of Career. She is doing Sex Webseries like #JeeKarda & #LustStories2 ! @tamannaahspeaks Shame on you for chosing disgusting & shitty roles. pic.twitter.com/yAIYj0Nug7
— Vishwajit Patil (@_VishwajitPatil) June 15, 2023
लोग पसंद करें या नहीं ये ऐसा ही है - तमन्ना
तमन्ना ने आगे बताया, 'भले ही लोग पसंद करें या न करें, ये ऐसा ही है. सुहेल ने इस सीन को मेरे लिए कम्फर्टेबल कर दिया. लावण्या और ऋषभ के किरदार में डूबने के लिए किसी तरह की रुकावट मेरे और सुहेल की तरफ से नहीं थी. मुझे लगता है कि हम दोनों समझ गए थे कि ये लोग एक-दूसरे को इस तरह से जानते हैं कि शायद उनके जीवन में कोई और उन्हें इतनी गहराई से नहीं जानता होगा. इसलिए एक नॉन-इंटीमेट सीन में भी हमारी फिजिकैलिटी ऐसी थी जैसे हम एक हों. हमारे लिए सेट पर इंटीमेसी को-ऑर्डिनेटर थे लेकिन अरुणिमा ने इसे हम दोनों के लिए काफी कंफर्टेबल बना दिया.'
यह भी पढ़ें: शादी के 11 साल बाद Ram Charan-उपासना के घर आई नन्ही परी, बेटी के जन्म पर खुशी से झूम उठा चिरंजीवी परिवार