क्या Vijay Varma संग सात फेरे लेने को तैयार हैं Tamannaah Bhatia? शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब
Tamannaah Bhatia- Vijay Varma: विजय वर्मा संग रिलेशनशिप कंफर्म करने के बाद एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया ने शादी के सवालों पर जवाब दिया है. जानें क्या है शादी को लेकर तमन्ना की राय...
![क्या Vijay Varma संग सात फेरे लेने को तैयार हैं Tamannaah Bhatia? शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब Tamannaah Bhatia says marriage is a big commitment after confirming relationship with vijay varma क्या Vijay Varma संग सात फेरे लेने को तैयार हैं Tamannaah Bhatia? शादी के सवाल पर एक्ट्रेस ने दिया चौंकाने वाला जवाब](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/15/591775c06b643ea5cc21fd10a0c843961686837274781779_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamannaah Bhatia-Vijay Varma: एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) और विजय वर्मा (Vijay Varma) की अफेयर की खबरें कई दिनों से बी-टाउन में छाई हुई थीं. दोनों को एक ही जगहों पर साथ स्पॉट किया जाता था, लेकिन दोनों में से कोई भी अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं कर रहा था, पर हाल ही में तमन्ना ने विजय के साथ अपने रिश्ते पर मुहर लगा दी थी. अब अपने अफेयर को कंफर्म करने के बाद तमन्ना ने शादी के सवालों का जवाब दिया है.
indiatoday.in से बात करते हुए तमन्ना ने शादी को एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी बताया. उन्होंने कहा कि शादी को सफल बनाने में बहुत मेहनत लगती है. उन्होंने कहा कि किसी को सिर्फ इसलिए शादी नहीं करनी चाहिए क्योंकि दूसरे कर रहे हैं. उनका मानना है कि उन्हें जब तक नहीं लगता कि वह शादी के लिए तैयार हैं, तब तक वह शादी नहीं करेंगी. यह कोई पार्टी नहीं है. जैसे पालतू जानवर, पौधे या बच्चे संभालने में मेहनत लगती है, उतनी ही मेहनत शादी में भी लगती है.
View this post on Instagram
अफेयर को किया था कंफर्म
फिल्म कैम्पैनियन को दिए इंटरव्यू में तमन्ना ने विजय संग अपने रिश्ते को कंफर्म करते हुए कहा था- 'एक ऐसा व्यक्ति है जिसकी मैं बहुत परवाह करती हूं. वो मेरा हैप्पी प्लेस है.' उन्होंने आगे कहा था- 'मुझे नहीं लगता आप किसी के लिए बस इसलिए अट्रैक्ट हो सकते हैं क्योंकि वो आपका को-एक्टर है. मेरे कई को-एक्टर रहे हैं. मुझे लगता है अगर किसी को किसी के प्यार में पड़ना है किसी के लिए कुछ महसूस करना है तो ये बिल्कुल बहुत पर्सनल है. इससे कोई मतलब नहीं है कि वो क्या काम करते हैं मेरा मतलब है कि ऐसा होने के लिए ये जरूरी नहीं है.'
विजय के बारे में क्या बोली थीं तमन्ना
जब विजय वर्मा के साथ तमन्ना भाटिया के बॉन्ड को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, 'बिल्कुल हां, वो (विजय वर्मा) ऐसे इंसान हैं जिनके साथ मैं बहुत ही ज्यादा व्यवस्थित तरीके से जुड़ी हुई हूं. हाई अचीविंग औरतों के साथ एक दिक्कत ये भी होती है कि हम ये सोचते हैं कि हमें हर चीज को पाने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है.'
View this post on Instagram
तमन्ना ने आगे कहा, 'भारत में एक दिक्कत ये भी है कि एक लड़की को पार्टनर के लिए अपनी पूरी जिंदगी बदल देनी पड़ती है. आपको उस आदमी के लिए बहुत सारे जतन करने पड़ते हैं, लेकिन वो (विजय वर्मा) ऐसे नहीं है. वो पूरी तरह से मेरी जिंदगी और चीजों को समझते हैं. वो एक ऐसे व्यक्ति हैं जिनकी मैं गहराई के साथ परवाह करती हूं. वो मेरी खुशी का ठिकाना बन चुके हैं.'
यह भी पढ़ें-
Ajay Devgn ने शेयर की अपनी AI से बनी तस्वीरें, इंस्टाग्राम पर फैंस के आए ऐसे कमेंट्स
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)