विजय वर्मा संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच तमन्ना भाटिया ने की हैरान कर देने वाली पोस्ट, लिखा- 'चमत्कार का इंतजार मत करो...'
Tamannaah Bhatia: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का रिश्ता टूटने की अफवाहों के बीच एक्ट्रेस ने इंस्टा स्टोरी पर हैरान कर देने वाली पोस्ट की है. तमन्ना की ये पोस्ट अब वायरल हो पही हैं.

Tamannaah Bhatia Cryptic Post: तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा कभी बॉलीवुड के सबसे प्यारे कपल्स में गिने जाते थे. हालांकि पिछले कुछ दिनों से दोनों के ब्रेकअप के रूमर्स फैले हुए हैं. वहीं विजय संग ब्रेकअप की अफवाहों के बीच, तमन्ना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है.
तमन्ना ने विजय संग ब्रेकअप के बीच किया क्रिप्टिक पोस्ट
तमन्ना ने इंस्टा पर शेयर की स्टोरी में लिखा है, "मिरेकल होने का इंतज़ार मत करो - एक मिरेकल क्रिएट करो." एक्ट्रेस का ये कोट विजय संग ब्रेकअप रूमर्स के बीच आया है. वैसे तमन्ना और विजय दोनों मे से किसी ने भी अभी तक अपने रिश्ते के खत्म होने की अफवाहों पर रिएक्शन नहीं दिया है.
क्यों टूटा विजय और तमन्ना का रिश्ता?
अगर सियासत डेली की हालिया रिपोर्ट पर विश्वास किया जाए, तो तमन्ना और विजय के बीच दरार तब शुरू हुई जब विजय पर घर बसाने का दबाव बना. दरअसल कथित तौर पर, तमन्ना शादी के बंधन में बंधने के लिए एक्साइटेड थी. समाचार पोर्टल ने दावा किया कि यह दोनों अभिनेताओं के बीच "विवाद का मुद्दा" बन गया. दरअसल डार्लिंग एक्टर अपने करियर पर फिलहाल फोकस करना चाह रहे थे. इन सब मतभेदों की वजह से दोनो का रिश्ता टूट गया. हालांकि एबीपी न्यूज इसकी पुष्टि नहीं करता है.
कब शुरू हुई थी विजय और तमन्ना की लव स्टोरी?
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने 2022 में डेटिंग शुरू की थी. इस जोड़ी ने नेटफ्लिक्स की ‘लस्ट स्टोरीज़ 2’ में सुजॉय घोष के सेगमेंट में साथ काम किया था. इसका प्रीमियर जून 2023 में हुआ था. महीनों की अटकलों के बाद, तमन्ना ने आखिरकार जून 2023 में फिल्म कंपेनियन के साथ एक साक्षात्कार में अपने विजय संग अपने रिश्ते को कंफर्म किया था. बाद में, विजय वर्मा ने कहा था कि उन्होंने अपने रिश्ते की अनाउंसमेंट इसलिए की क्योंकि वह अपनी फीलिंग्स को ‘पिंजरे में’ नहीं रखना चाहते थे.
ये भी पढ़ें:-मुस्लिम या हिंदू.... किस धर्म के साथ बेटी की परवरिश कर रही हैं स्वरा भास्कर? एक्ट्रेस ने दिया जवाब
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

