बॉयफ्रेंड Vijay Varma संग शादी की प्लानिंग कर रही हैं Tamannaah Bhatia? इन दो वजहों ने दिया हिंट
Tamannaah Bhatia Wedding: विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अक्सर पार्टी में साथ में स्पॉट होते हैं. अब दोनों के शादी की खबरें सामने आ रही हैं.
![बॉयफ्रेंड Vijay Varma संग शादी की प्लानिंग कर रही हैं Tamannaah Bhatia? इन दो वजहों ने दिया हिंट Tamannaah Bhatia To tie knot with Vijay Varma Soon these things gave hint बॉयफ्रेंड Vijay Varma संग शादी की प्लानिंग कर रही हैं Tamannaah Bhatia? इन दो वजहों ने दिया हिंट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/15/21f99336b84e5e72a9b0a6e9e6665dcb1700021754999355_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamannaah Bhatia Wedding: बॉलीवुड कपल तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा ने जब से अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल किया है तब से दोनों हमेशा हाथों में हाथ डाले नजर आते हैं. दोनों एक-दूसरे के लिए प्यार जाहिर करने से पीछे नहीं हटते हैं. लस्ट स्टोरीज 2 के बाद से फैंस को इनका रोमांस पसंद आता है. विजय और तमन्ना अब अपने रिलेशनशिप को अगले लेवल पर लेकर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. जी हां रिपोर्ट्स की माने तो ये कपल अब शादी करने के लिए तैयार है.
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा को फैंस शादी के बंधन में बंधता देखना चाहते हैं और अब दोनों के पेरेंट्स भी चाहते हैं के कपल शादी कर ले. रिपोर्ट्स की माने तो तमन्ना और विजय दोनों को ही उनके पेरेंट्स शादी के लिए प्रेशराइज कर रहे हैं.
पेरेंट्स बना रहे हैं प्रेशर
तेलुगू सिनेमा की रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना और विजय दोनों ही सीरियसली शादी करने के बारे में सोच रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक तमन्ना शादी करने को लेकर अपने पेरेंट्स के प्रेशर में हैं. विजय और तमन्ना के पेरेंट्स आपस में मिल चुके हैं और दोनों ही चाहते हैं कि कपल को शादी कर लेनी चाहिए. ये एक बड़ी हिंट है कि दोनों जल्द ही शादी कर सकते हैं.
ये है दूसरी वजह
तमन्ना भाटिया ने भोला शंकर फिल्म और कावाला सॉन्ग के बाद से कोई फिल्म साइन नहीं की है. जिसके बाद से लग रहा है कि तमन्ना अपनी शादी की प्लानिंग पर फोकस करना चाहती हैं, इसलिए वह अभी कोई फिल्म साइन नहीं कर रही हैं.
शादी के बारे में कही थी ये बात
तमन्ना भाटिया ने शादी के बारे में कुछ समय पहले कहा था कि मुझे लगता है मुझे लगता है कि जब आपको शादी करनी हो तो आपको शादी कर लेनी चाहिए. शादी एक बड़ी जिम्मेदारी है. यह कोई पार्टी नहीं है. इसमें बहुत मेहनत लगती है, और इसी तरह एक पौधा पालना, एक कुत्ता पालना या बच्चे पैदा करना भी बहुत काम है. इसलिए जब आप ऐसी ज़िम्मेदारी के लिए तैयार हों जो महत्वपूर्ण हो तो आप उसे करें. इसलिए नहीं कि समय या सब कर रहे हैं तो करलो.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)