IN PICS: हाथों में हाथ डाले डिनर डेट पर सपॉट हुए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, पैपराजी को देख ब्लश करते दिखे एक्टर
Tamannaah Bhatia Vijay Verma Dinner Date: एक्टर विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया हाल ही में डिनर डेट में स्पॉट किए गए हैं. इस दौरान दोनों हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे में खोए हुए नजर आए.
![IN PICS: हाथों में हाथ डाले डिनर डेट पर सपॉट हुए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, पैपराजी को देख ब्लश करते दिखे एक्टर Tamannaah Bhatia Vijay Varma Dinner Date Photos Goes Viral After Returns from Jailer Event IN PICS: हाथों में हाथ डाले डिनर डेट पर सपॉट हुए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा, पैपराजी को देख ब्लश करते दिखे एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/31/296ba61ae9749835b38c2cd9a5b83eb11690801887409276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tamannaah Bhatia Vijay Verma Photos: बॉलीवुड के बेहतरीन एक्टर विजय वर्मा (Vijay Verma) इन दिनों एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) के साथ अफेयर को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में ये रुमर्ड कपल मुंबई में हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया है. जिसकी कई तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. तस्वीरों में तमन्ना काफी ब्लश करते हुए भी दिखाई दी हैं.
मुंबई में डिनर डेट पर स्पॉट हुए विजय-तमन्ना
तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा मुंबई एक रेस्टोरेंट में डिनर करने पहुंचे थे. इस दौरान दोनों को पैपराजी ने अपने कैमरे में कैप्चर कर लिया. तस्वीरों को अब Yogen Shah ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. जिसमें दोनों काफी रोमांटिक अंदाज में दिखे. तस्वीरों में दोनों कैजुअल आउटफिट में नजर आ रहे हैं. तमन्ना ने व्हाइट टीशर्ट के साथ ब्लैक पैंट पहनी है. वहीं विजय प्रिंटेड टीशर्ट के साथ ब्लू जींस में काफी हैंडसम लग रहे हैं. दोनों की ये तस्वीरें अब उनके प्यार की गवाही दे रही हैं.
View this post on Instagram
फैंस ने दी कपल की तस्वीरों पर यूं प्रतिक्रिया
वहीं फैंस को भी तमन्ना और विजय की तस्वीरें काफी ज्यादा पसंद आ रही हैं. पोस्ट पर वो खूब प्यार लुटा रहे हैं. एक यूजर ने इनकी तस्वीरों को पसंद करते हुए कमेंट किया कि, ये एकदम परफेक्ट लगते हैं..' वहीं दूसरे ने लिखा, 'सॉलमेट..' बता दें कि दोनों के अफेयर की खबरें तब सामने आई थीं जब गोवा की न्यू ईयर पार्टी से इनका एक किसिंग वीडियो वायरल हुआ था. इस खबर ने दोनों के अफेयर की खबरों को हवा दी थी.
इन फिल्मों में दिखेंगे विजय और तमन्ना
वर्कफ्रंट की बात करें तो विजय और तमन्ना को हालिया रिलीज वेब सीरीज ‘लस्ट स्टोरी’ के पार्ट 2 में देखा गया था. जिसमें उनकी सिजलिंग केमिस्ट्री ने फैंस को दीवाना बना दिया था. इन दिनों विजय वेब सीरीज 'कालकूट' में नजर आ रहे हैं. वहीं तमन्ना बहुत जल्द फिल्म 'जेलर' और 'भोला शंकर' के अलावा 'वेदा' में भी दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें-
अगर Akshay Kumar उस रात ना करते ये बड़ी गलती, तो आज ट्विंकल नहीं Raveena Tandon होती एक्टर की वाइफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)