चेन्नई: श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन के जीवन पर तमिल में एक फिल्म बन रही है, जिसमें तमिल सुपरस्टार विजय सेथुपथी मुरलीधरन की भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन एमएस श्रीपथी कर रहे हैं और अभी इसका नामकरण नहीं हुआ है. फिल्म मुख्य रूप से तमिल में बनेगी और इसे दुनिया भर में कई अन्य भाषाओं में भी रिलीज़ किया जाएगा.


अपने ऊपर बन रही फिल्म को लेकर मुरलीधरन ने कहा, "मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे खुशी है कि विजय जैसे दिग्गज अभिनेता मेरी भूमिका निभा रहे हैं. मैं इस फिल्म की क्रिएटिव टीम के सम्पर्क में हूं और बीते कई महीनों से फिल्म निर्माण की प्रक्रिया में शामिल हूं."


गौरतलब है कि बॉलीवुड में भी क्रिकेटरों की बायोपिक बनती रही हैं. साल 2016 में निर्देशक नीरज पांडे ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक ‘एम.एस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ बनाई थी. इसके अलावा दिग्गज क्रिकेटर मोहम्मद अज़हरुद्दीन की बायोपिक भी बनी है, जिसमें इमरान हाशमी ने मुख्य रोल निभाया था. टोनी डीसूज़ा के निर्देशन में बनी ये फिल्म साल 2016 में ही रिलीज़ हुई थी.


आपको बता दें कि श्रीलंका के दिग्गज स्पिन गेंदबाज़ मुथैया मुरलीधरन ने अपने करियर में 133 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 230 पारियों में उन्होंने 800 विकेट झटके हैं. 350 वनडे मैचों में उनके नाम लगभग 23 की औसत से 534 विकेट हैं. मुरली दुनिया के एकलौते गेंदबाज़ हैं, जिन्होंने टेस्ट में 800 विकेटों के आंकड़े को छूआ है.