चेन्नई: तमिल फिल्म अभिनेता विक्रम के बेटे ध्रुव को आज तब गिरफ्तार कर लिया गया जब कथित तौर पर उनके द्वारा चलायी जा रही कार ने एक ऑटोरिक्शा में टक्कर मार दी. पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में ऑटो चालक घायल हो गया.
पुलिस ने बताया कि बाद में ध्रुव को निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया. ध्रुव पर लापरवाही से तेज गति से वाहन चलाकर दूसरे के जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज किया गया है.
शहर यातायात पुलिस ने बताया कि घटना तड़के करीब तीन बजकर 50 मिनट पर टीटीके रोड पर हुई. ऑटो चालक कमलेश को सरकारी रोयापेत्ताह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि ऑटो रिक्शा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. यह पूछे जाने पर कि दुर्घटना कैसे हुई पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.