अभिनेता सैफ अली खान और करीना कपूर खान के बेटे तैमूर अली खान बी टाउन के सबसे चहेते स्टार किड हैं. आए दिन तैमूर की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहते हैं. इसी कड़ी में तैमूर का एक और वीडियो सामने आया है जिसे देखकर उनके फैंस को जरा थोड़ा बुरा लग रहा है. दरअसल, तैमूर हाल ही में बांद्रा में अपने एक दोस्त के घर प्ले पार्टी में शामिल होने के लिए पहुंचे. इस दौरान वो अपनी नैनी के साथ थे. तैमूर की नैनी ने जिस तरह से उनके साथ रिएक्ट किया वो तैमूर के फैंस को जरा भी अच्छा नहीं लग रहा है.
#MainBhiChowkidar कैंपेन से जुड़े एमजे अकबर, रेणुका शहाणे बोलीं- अब कोई महिला सुरक्षित नहीं
तैमूर की नैनी ने जैसे ही उन्हें गाड़ी से उतार कर बाहर खड़ा किया. ये क्यूट बच्चा वहां मौजूद पैपराजी के देखने लगा. इस दौरान तैमूर बेहद प्यारे लग रहे थे. लेकिन उनकी नैनी गाड़ी से उतरी और तैमूर को जोर से खींच कर अंदर की ओर ले गईं. इस दौरान साफ लग रहा था तैमूर को वहां खड़े होना काफी अच्छा लग रहा था, लेकिन दो साल के इस छोटे बच्चे का जोर उसकी नैनी के आगे नहीं चल सका.
इस वीडियो के कमेंट बॉक्स पर नजर डाले तो सोशल मीडिया यूजर्स को तैमूर के साथ उनकी नैनी का ये व्यवहार पसंद नहीं आ रहा और उनका कहना ही नैनी को तैमूर के साथ जरा प्यार से डील करना चाहिए. वो अभी बहुत छोटा है.
इस दौरान तैमूर फॉर्मल लुक में काफी अच्छे लग रहे थे. इसके साथ ही बदले हेयरस्टाइल में स्पाइक्स बनाए तैमूर काफी कूल दिखाई दे रहे थे. सोशल मीडिया पर तैमूर के फैंस उनके इस नए अंदाज को काफी पसंद कर रहे हैं. इसके साथ ही वो तैमूर की इन लेटेस्ट तस्वीरों को भी खूब शेयर भी कर रहे हैं.
आपको बता दें कि पिछले दिनों करीना और सैफ बेटे को अपने गांव पटौदी घुमाने के लिए ले गए. यहां से इस स्टार फैमिली की बेहद शानदार वीडियोज सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हुई थीं.
विक्की कौशल ने 'उरी' की जबरदस्त सफलता के बाद गर्लफ्रेंड से किया ब्रेकअप, ये रहा सबूत