अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर 'तानाजी' को यूपी और हरियाणा के बाद अब महाराष्ट्र सरकार ने भी टैक्स फ्री कर दिया है. बुधवार को महाराष्ट्र सरकार की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' को महाराष्ट्र राज्य में टैक्स फ्री कर दिया गया है.


महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का अजय देवगन ने स्वागत किया और सरकार का शुक्रिया भी अदा किया. अजय देवगन ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को इसके लिए धन्यवाद कहा. उन्होंने ट्वीट किया, ''उद्धव ठाकरे जी 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' को राज्य में टैक्स फ्री करने के लिए शुक्रिया.''


नसीरूद्दीन शाह ने कहा था जोकर, अब अनुपम खेर बोले- आपने अपनी पूरी जिंदगी हताशा में गुजारी है






बॉक्स ऑफिस जमकर कमाई कर रही फिल्म


तानाजी: द अनसंग वॉरियर की कमाई थमने का नाम नहीं ले रही है. फिल्म दूसरे वीकेंड पर ज़ोरदार कमाई करने के बाद अब वीकडेज़ पर भी अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के ट्वीट के मुताबिक 'तानाजी' ने मंगलवार को 7.72 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया है. इससे पहले फिल्म ने दूसरे हफ्ते के पहले दिन शुक्रवार को 10.06 करोड़ रुपये, शनिवार को 16.36 करोड़ रुपये, रविवार को 22.12 करोड़ रुपये और सोमवार को 8.17 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया. इस तरह अजय की फिल्म ने 12 दिनों में 183.34 करोड़ रुपये का कुल कारोबार किया है.


कौन थे तानाजी मालुसरे


तानाजी, छत्रपति शिवाजी महाराज के सेनापति थे. उनकी वीरता की कहानियां काफी प्रचलित थी. उनकी वीरता को देखते हुए शिवाजी उन्हें 'सिंह' ही कहा करते थे. 1670 ईस्वी में कोण्डाणा किले (सिंहगढ़) को जीतने में तानाजी ने वीरगति पाई थी.


वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आज ही अजय देवगन ने अपनी अगली फिल्म "आरआरआर" की शूटिंग शुरू कर दी है. अजय, जूनियर एनटीआर और राम चरण के साथ हैदराबाद में 25 दिनों के शेड्यूल में फ़िल्म की शूटिंग करेंगे. बता दें कि अजय देवगन ने अपनी हालिया रिलीज़ "तान्हाजी" के साथ बॉलीवुड में 100वीं फिल्म का सफ़र तय कर लिया है और फ़िल्म को देशभर से शानदार समीक्षा मिल रही है.