Box Office Collection: अजय देवगन और सैफ अली खान स्टारर फिल्म 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' बॉक्स ऑफिस पर लगातार कमाई के नए रिकॉर्ड कायम करती जा रही है. दूसरे हफ्ते में भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म जल्द ही 200 करोड़ क्लब शामिल हो जाएगी.
फिल्म रिलीज के 14 दिन में अब तक कुल 197 करोड़ रूपये कमा चुकी है. फिल्म ने गुरुवार को यानी 14वें दिन बॉक्स ऑफिस पर 7.02 करोड़ की कमाई की. इससे पहले फिल्म ने मंगलवार और बुधवार को क्रमश: 7.72 करोड़ रुपए और 7.09 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
आपको बता दें कि 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' का निर्देशन ओम रावत ने किया है. फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है. फिल्म में अजय देवगन, सैफ अली खान, काजोल और शरद केलकर मुख्य भूमिका में हैं.
इस हफ्ते दो बड़ी फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं, जिसका असर 'तानाजी' की कमाई पर पड़ सकता है. इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर स्टारर 'स्ट्रीट डांसर 3डी' रिलीज हुई है. इसके अलावा कंगना रनौत की फिल्म 'पंगा' भी इसी हफ्ते रिलीज हुई है. अब देखना दिलचस्प होगा कि 'तानाजी- द अनसंग वॉरियर' इन फिल्मों के सामने अपनी कमाई को बरकरार रख पाती है या नहीं. बता दें कि फिल्म मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की कहानी पर आधारित है, वह छत्रपति शिवाजी महाराज की सेना में थे. फिल्म को हाल ही में महाराष्ट्र में टैक्स फ्री कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें:
Panga Movie Review: सपनों को पूरा करने के लिए जिंदगी से लेना होगा 'पंगा', दमदार है कंगना की एक्टिंग