(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
लगतार फ्लॉप हो रही थी फिल्में, फिर साल 2020 में आई इस मूवी ने बचाया था Saif Ali Khan का डूबता करियर
Saif Ali Khan: 2013-2020 के बीच सैफ अली खान का करियर डूबने लगा था. फिर इसी बीच एक ऐसी फिल्म आई जिसने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया और सैफ के करियर को बड़ा सहारा दिया.
Tanhaji The Unsung Warrior: सैफ अली खान ने कई हिट फिल्मों में काम किया और अपनी दमदार अदाकारी का लोहा भी मनवाया है. एक्टर की धारधार एक्टिंग वाली शानदार फिल्म में ‘तानाजी: द अनसंग वॉरियर’ भी शामिल है. 2020 में रिलीज हुई ये फिल्म साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. रिपोर्टों के अनुसार, फिल्म का निर्माण 150 करोड़ रुपये के बजट पर किया गया था और बॉलीवुड हंगामा रिपोर्ट के अनुसार, इसने 367.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इस फिल्म को ओम राउत डायरेक्ट किया था और अजय देवगन, शरद केलकर, काजोल सहित कई कलाकारों ने इसमें अहम भूमिला निभाई थी.
'तान्हाजी' ने बचाया था सैफ का डूबता करियर
तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर सैफ अली खान के लिए सबसे बड़ी राहत लेकर आई।. अब्बास-मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म रेस 2 की सफलता के बाद 54 वर्षीय अभिनेता को बॉक्स ऑफिस पर कई फ्लॉप फिल्मों का सामना करना पड़ा था. 2013-2020 के बीच उनकी लाल कप्तान, बाजार, कालाकांडी आदि फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. वहीं ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ में उदयभान सिंह राठौड़ की भूमिका निभाने के बाद को उनका करियर दौड़ पड़ा था.
'तान्हाजी' में सैफ की एक्टिंग की हुई थी खूब तारीफ
ओम राउत द्वारा निर्देशित ‘तान्हाजी: द अनसंग वॉरियर’ को क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा था. वहीं सैफ अली खान को भी फिल्म में दमदार अभिनय के लिए कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. उन्हें इस भूमिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया था. इस फिल्म के लिए उन्हें सपोर्टिंग एक्टर में बेस्ट अभिनेता की कैटेगिरी में नॉमिनेट किया गया था. उन्होंने बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कैटेगिरी के तहत 2021 में फिल्मफेयर पुरस्कार भी जीता था. इसके अलावा भी उन्हें फिल्म के लिए कई पुरस्कार मिले थे.
सैफ अली खान अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
सैफ के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो एक्टर की अपकमिंग फिल्म ‘देवारा पार्ट 1’ जल्द ही रिलीज होने वाली है. ये फिल्म कोराटाला शिवा द्वारा लिखित और निर्देशित है. वह इस प्रोजेक्ट में खलनायक भैरा का किरदार निभाएंगे. जूनियर एनटीआर ने इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के साथ लीड रोल प्ले किया है. इस फिल्म में प्रकाश राज, मीका श्रीकांत और अन्य भी अभिनय करेंगे. यह पैन-इंडिया फिल्म जाह्नवी कपूर की तेलुगु डेब्यू होगी और ये 27 सितंबर को रिलीज होगी.
ये भी पढ़ें- Thalavan OTT Release: अब ओटीटी पर होगा मलयालम फिल्म ‘थलवान’ का धमाल, जानें-कब और कहां देखें