Tanishaa Mukerji : काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी टिनसेलटाउन का मशहूर चेहरा हैं. तनीषा नील एन निक्की, टैंगो चार्ली, सरकार, सरकार राज जैसी फिल्मों में नजर आईं हैं. इसके अलावा वह बिग बॉस 7, खतरों के खिलाड़ी 7 और झलक दिखला जा 11 जैसे रियलिटी शोज से भी काफी मशहूर हुई हैं. तनिषा एक फिल्मी परिवार से आती हैं, लेकिन फिर भी उनका करियर उतना सफल नहीं रहा है, जितना कि परिवार में अन्य लोगों का रहा है. हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान तनिषा ने शूटिंग लोकेशन पर स्टार्स की डिमांड को नखरे कहे जाने पर बात रखी है.
‘सेलेब्स के समय का सम्मान करें निर्माता’
हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू के दौरान तनिषा ने इस विषय पर खुलकर बात की, जिसमें कई फिल्म निर्माताओं ने अभिनेताओं को उनकी बेफिजूल की डिमांड और कॉस्ट ऑफ प्रोडक्शन बढ़ाने के लिए दोषी ठहराया गया है. हालांकि तनिषा इस बात से भी सहमत थीं कि स्टार्स को फिल्म निर्माताओं से बहुत ज्यादा डिमांड नहीं करनी चाहिए, साथ ही निर्माताओं को भी यह दावा नहीं करना चाहिए कि सेलिब्रिटीज के नखरे होते हैं. उन्होंने कहा कि अगर कोई सेलिब्रिटी किसी प्रोजेक्ट में अपना समय दे रहा है तो मेकर्स को उनके समय का सम्मान करना चाहिए.
‘स्टार्स की बुनियादी जरूरतें होती हैं, नखरे नहीं’
तनिषा ने अक्षय कुमार जैसे अभिनेताओं का उदाहरण लिया, जिन्होंने सेट पर काफी समय बिताया था. उन्होंने सवाल किया कि अगर अभिनेता सेट पर इतना समय बिताने को तैयार है, तो फिल्म निर्माताओं को इस बात पर ध्यान देना चाहिए.
इसके अलावा, तनिषा ने कहा कि अगर कोई अभिनेता फिल्म की शूटिंग के लिए 18 घंटे तक काम करता है, तो यह बिल्कुल क्लियर है कि उसकी कुछ बेसिक जरूरतें पूरी करनी होंगी, जैसे कि जिम और शेफ का अरेंजमेंट करना. क्योंकि अगर उनके पास आपकी शूटिंग के बाद ज्यादा समय नहीं है, तो वो अपना खाना और वर्कआउट कैसे मैनेज करेंगे? अब इसे कई निर्माता गलत तरीके से नखरे बताते हैं.
‘जितना बड़ा स्टार उतने बड़े नखरे’
तनीषा मुखर्जी ने आगे कहा, ‘हर स्टार के अपने नखरे होते हैं तो उन्हें स्टार नहीं माना जाएगा. जितना बड़ा नखरा, उतना बड़ा स्टार, कुछ लोग ऐसा मानते हैं. अगर आप एक इंडिपेंडेंट प्रोड्यूसर हैं और आपके पास कम बजट है, तो आपको उस स्टार से बात करनी चाहिए, मुझे यकीन है कि वे कम बजट में भी काम कर लेंगे. लेकिन अगर आप एक कॉर्पोरेट हैं, तो निश्चित रूप से स्टार्स भी आपसे चीजों की मांग करेंगे क्योंकि आपके पास पैसा है’.
यह भी पढ़ें: होटल से तकिए चुराती हैं जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी बचपन में बेटी को इस हरकत की वजह से बुलाती थीं चोर