Tanishaa Mukerji: बॉलीवुड में ऐसे अनगिनत उदाहरण हैं जहां स्टार चाइल्ड होने के बावजूद उन्हें सफलता नहीं मिल पाती. उन स्टार किड्स की लिस्ट में तनीषा मुखर्जी का नाम सबसे ऊपर है. उनकी मां तनुजा बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री रहीं. दीदी काजोल ने भी एक समय इंडस्ट्री पर राज किया था. लेकिन उनके नक्शेकदम पर चलते हुए तनीषा उस मुकाम पर नहीं पहुंच पाईं.


फ्लॉप हुईं लगातार फिल्में


तनीषा ने बॉलीवुड में एंट्री की थी लेकिन उनके पैर पहले ही लड़खड़ाते नजर आए. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही. इसके बाद तनीषा ने एक और फिल्म की. यश राज फिल्म्स जैसी बैनर तले काम करने का शुरुआती करियर ऑफर हर किसी को नहीं मिलता, उन्होंने कुणाल कोहली की 'नील और निक्की' के साथ करियर की शुरुआत की उनके अपोजिट उदय चोपड़ा थे. बड़े बजट की यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर असफल रही. एक्ट्रेस दर्शकों पर मां-दीदी जैसा प्रभाव नहीं छोड़ पाईं.


तनीषा ने सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्मों में भी काम किया है. लेकिन वहां भी सफलता हाथ नहीं लगती. उन्होंने 2005 में प्रकाश झा की 'सरकार' में काम किया. हालांकि फिल्म की कहानी उनके इर्द-गिर्द नहीं घूमी, लेकिन तनीषा के प्रदर्शन ने ध्यान खींचा. इसके बाद काजोल की बहन ने कई फिल्में कीं. लेकिन रिलीज होते ही वे गुम हो गईं. तनीषा ने 2013 में 'बिग बॉस' के सातवें सीजन में हिस्सा लिया था. वह वहां फर्स्ट रनरअप रही थीं.


अरमान कोहली से टूटा रिश्ता


तनीषा को उस रियलिटी शो में अभिनेता अरमान कोहली से प्यार हो गया था. अरमान ने भी उस सीजन में हिस्सा लिया था. रियलिटी शो में शुरू हुआ प्यार हकीकत से ज्यादा दूर ही रहा. एक साल के अंदर ही अरमान-तनीषा का प्यार टूट गया. तनीषा फिलहाल रुपहले पर्दे से दूर हैं. हालांकि उन्हें एक अभिनेत्री के रूप में सफलता नहीं मिली, लेकिन उन्होंने अपना जिंदगी खुद ही सेटल की.


यह भी पढ़ें- नमाज पढ़ते हुए Rakhi Sawant ने कर दी ऐसी गलतियां, देखकर भड़के लोगों ने कहा- ‘नमाज है या मजाक है’