Tanuja Health Update: काजोल की मां तनुजा की सेहत में सुधार, जानें कब होंगी अस्पताल से डिस्चार्ज?
Tanuja Health Update: अचानक तबीयत खराब होने की वजह से तनुजा को अस्पताल में भर्ती किया गया है. वही अब उनकी हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे.
![Tanuja Health Update: काजोल की मां तनुजा की सेहत में सुधार, जानें कब होंगी अस्पताल से डिस्चार्ज? Tanuja Health Update KAJOL mother to be discharged from hospital soon Tanuja Health Update: काजोल की मां तनुजा की सेहत में सुधार, जानें कब होंगी अस्पताल से डिस्चार्ज?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/18/0b27410b854461d9f255a01649e51e101702914282522851_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tanuja Health Update: काजोल की मां और हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री तनुजा इन दिनों अस्पताल में भर्ती हैं. रविवार को अचानक तनुजा की तबीयत खराब होने की वजह से उन्हें फौरन अस्पताल में एडमिट किया गया. वहीं अब उनके हेल्थ से जुड़ा एक बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे.
काजोल की मां तनुजा की सेहत में सुधार
बताया जा रहा है कि तनुजा की सेहत में सुधार आया है और अब उनकी कंडीशन स्टेबल है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, एक करीबी सूत्र ने कहा है कि तनुजा की तबीयत पहले से बेहतर है और 1-2 दिन के अंदर उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. बता दें कि तनुजा को उम्र संबंधी परेशानियों की वजह से उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया था.
View this post on Instagram
तनुजा का फिल्मी करियर
वहीं तनुजा के फिल्मी करियर की बात करें तो महज 16 साल की उम्र में तनुजा ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. साल 1960 में आई फिल्म छबीली से तनुजा ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बता दें कि एक्ट्रेस अपने जमाने की सबसे खूबसूरत और बोल्ड अदाकारा थी.
एक दौर था जब इंडस्ट्री पर उनके नाम का डंका बजता था. बड़े से बड़ा डायरेक्टर उन्हें अपनी फिल्मों में कास्ट करने के लिए बेताब रहता था. उन्होंने जीने की राह, ‘गुस्ताखी माफ, ‘पैसा या प्यार, जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी अदाकारी से लोगों का दिल जीत लिया था. वहीं हिंदी फिल्मों के अलावा तनुजा ने बंगाली मूवीज में भी अपना नाम कमाया है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)