गौरतलब है कि अस्पताल में भर्ती कराये जाने के बाद डॉक्टरों को पता चला था कि 75 वर्षीय तनुजा को अंतड़ियों से संबंधित एक गंभीर किस्म की बीमारी है जिसे डायवर्टिकुलिटिस के नाम से जाना जाता है.
अस्पताल के सूत्रों ने एबीपी न्यूज़ को बताया कि ऑपरेशन के बाद तनुजा की हालत बेहतर है और फिलहाल उन्हें आराम की जरूरत है. डॉक्टर ने बताया कि एक हफ्ते में रिकवर होने के बाद उन्हें घर जाने दिया जाएगा.
तनुजा की एक रिश्तेदार ने भी एबीपी न्यूज़ को ऑपरेशन के बाद तनुजा की तबीयत पहले से बेहतर होने की बात कही. हालांकि उन्होंने तनुजा की तबीयत के बारे में कुछ और बताने से फिलहाल मना कर दिया.
बता दें कि 75 वर्षीय तनूजा ने हिंदी फिल्मों में काम करने के अलावा कई बांग्ला फिल्मों में भी काम किया है. हिंदी फिल्मों में उन्होंने अपने दौर के कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया.
उनके द्वारा अभिनीत कुछ हिंदी फिल्मों के नाम हैं - मेम दीदी, नयी रोशनी, बहारें फिर भी आयेंगी, ज्वेल थीफ, हाथी मेरे साथी, दो चोर, इज़्ज़्त, अनुभव आदि. तनूजा आखिरी बार 2016 में रिलीज़ हुई अंग्रेजी/हिंदी फिल्म 'अ डेथ इन द गंज' में नजर आयीं थीं.