मुंबई: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने गुरुवार को दोहराया कि 2008 में एक फिल्म के सेट पर अभिनेता नाना पाटेकर ने उनके साथ कई बार छेड़छाड़ की. वहीं नाना पाटेकर ने आरोपों से इनकार किया है जिसके बाद बॉलीवुड के ‘मीटू’ अभियान पर बहस छिड़ गई है. दत्ता ने 10 वर्ष पुरानी घटना का खुलासा किया और साफ तौर पर पाटेकर का नाम लिया जिसके बाद सोशल मीडिया और अन्य मीडिया मंचों पर इस पर खूब बहस हो रही है लेकिन फिल्म जगत ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.
मिरर नाऊ को टेलिफोन पर साक्षात्कार में पाटेकर ने कहा, 'मैं इसके बारे में क्या कर सकता हूं? मुझे बताइये? मुझे कैसे पता चलेगा'
चैनल के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर नाना पाटेकर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, 'यौन उत्पीड़न से उनका मतलब क्या है? मेरे साथ सेट पर 50-100 लोग होते हैं. देखूंगा कि कानूनी तौर पर क्या कर सकता हूं.' उन्होंने कहा कि 50 से 100 लोगों की मौजूदगी वाले सेट में ऐसा बर्ताव किसी ने देखा नहीं हो ऐसा हो नहीं सकता। वहीं फिल्म 'हॉर्न ओके प्लीज' के निर्देशक राकेश सारंग ने भी पाटेकर की बात का समर्थन किया है'
सोशल मीडिया पर चर्चा बने इस मुद्दे के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ बच्चन और आमिर खान जैसे अभिनेता कन्नी काटते हुए दिखाई दिए. बच्चन ने कहा, 'मेरा नाम तनुश्री दत्ता नहीं है और मेरा नाम नाना पाटेकर भी नहीं है.' बच्चन ने 1999 में पाटेकर के साथ ‘कोहराम’ में काम किया है। वहीं आमिर खान ने कहा कुछ भी कहना उचित नहीं होगा लेकिन जब भी इस प्रकार की घटना होती है तो वह दुखद है.
तनुश्री दत्ता मामले में फिल्म जगत की चुप्पी पर अभिनेत्री ने उठाए सवाल
एजेंसी
Updated at:
28 Sep 2018 12:01 PM (IST)
दत्ता ने 10 वर्ष पुरानी घटना का खुलासा किया और साफ तौर पर पाटेकर का नाम लिया जिसके बाद सोशल मीडिया और अन्य मीडिया मंचों पर इस पर खूब बहस हो रही है लेकिन फिल्म जगत ने इस मामले में चुप्पी साध रखी है.
जब पहली बार तनुश्री एयरपोर्ट पर नज़र आईं तो उन्हें पहचानना मुश्किल रहा. उनकी इन तस्वीरों को देख फैंस भी हैरान हैं कि कुछ ही सालों में ये अभिनेत्री कितनी बदल गई हैं. तनुश्री की मुंबई वापसी पर अब ये अटकलें भी तेज हो गई हैं कि वो फिर पर्दे पर वापसी करने वाली हैं.
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -