Tanushree Dutta Birthday: एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अक्सर किसी न किसी कारण से चर्चा में रहती हैं. तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. तनुश्री का राखी सावंत के साथ भी काफी विवाद रहा. दोनों ने एक दूसरे पर कईं आरोप लगाए थे.
तनुश्री ने लगाए थे ये आरोप
तनुश्री ने ट्रॉमा को लेकर कहा, "राखी की वजह से मैं काफी इमोशनल और साइकलॉजिकल ट्रॉमा से गुजरी हूं. राखी ने मेरे बारे में बहुक भयानक बातें कही थीं. मुझसे ये बर्दाश्त नहीं हुआ. उसने मेरी पर्सनल लाइफ पर हमला किया. राखी की वजह से मैं शादी नहीं कर सकी. राखी ने काफी समय तक मुझे परेशान किया. राखी के पास लाइमलाइट में बने रहने के लिए हर साल एक नया ड्रामा होता है."
बता दें कि 2013 में तनुश्री ने बताया था कि साल 2008 में फिल्म हॉर्न ओके के सेट पर उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ था. इसकी वजह से वो डिप्रेशन में चली गई थीं. इसी कारण से उन्होंने काम से ब्रेक लिया. इस बारे में उन्होंने दैनिक भास्कर से बातचीत में कहा था- 'मुझे डिप्रेशन जैसी फीलिंग हुई थी. भगवान की कृपा है कि मैं जल्दी परेशानी से निकलकर बाहर आ जाती हूं. मुझे ऐसा लगने लगा था कि मेरे टैलेंट की लोग सराहना नहीं कर रहे हैं. मुझे मेहनत के हिसाब से फल नहीं मिल रहा है. मुझे लोग पहचान नहीं पा रहे हैं.'
इन फिल्मों में दिखीं तनुश्री दत्ता
तनुश्री दत्ता ने फिल्म आशिक बनाया आपने, वीरभद्र, भागमभाग, 36 चाइना टाउन, ढोल, रिस्क, स्पीड, गुड बॉय बैड बॉय, सास बहु और सेंसेक्स, रोक, अपार्टमेंट और सुपरकॉप वर्सेस सुपरकॉप जैसी फिल्में की हैं. आखिरी बार उन्हें 2013 में फिल्मों में देखा गया था.