‘शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरे यूनिट के सामने…’, तनुश्री दत्ता ने विवेक अग्निहोत्री पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल
Tanushree Dutta On Vivek Agnihotri: तनुश्री दत्ता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह विवेक अग्निहोत्री पर जमकर तमाम आरोप लगा रही हैं.
![‘शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरे यूनिट के सामने…’, तनुश्री दत्ता ने विवेक अग्निहोत्री पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल Tanushree dutta has made serious allegations against vivek agnihotri made him sit in short skirt during chocolate movie ‘शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरे यूनिट के सामने…’, तनुश्री दत्ता ने विवेक अग्निहोत्री पर लगाए गंभीर आरोप, वीडियो वायरल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/17/820397c5cae5ee5d6b75988e0fffb87117238945874451014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Tanushree Dutta On Vivek Agnihotri: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता अपने बेबाक बयानों के लिए जानी जाती हैं. वह भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हों लेकिन एक्ट्रेस के बयान हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. काफी समय पहले अभिनेत्री ने नाना पाटेकर से लेकर राखी सावंत तक पर गंभीर आरोप लगाए थे.
अब अभिनेत्री ने द कश्मीर फाइल्स के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री के खिलाफ भी तमाम गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
मेरे मुंह पर चिल्लाता था
तनुश्री दत्ता ने कई इंटरव्यू में विवेक अग्निहोत्री को लेकर बात की और उनके खिलाफ बहुत कुछ कहा है. तनुश्री का कहना है कि विवेक अग्निहोत्री और नाना पाटेकर जैसे लोगों ने उनका करियर बर्बाद कर दिया है. जिन लोगों ने उनका करियर बर्बाद किया आज वो खूब नाम कमा रहे हैं और उनकी फिल्में अवॉर्ड जीत रही हैं.
तनुश्री वीडियो में कहती हैं, ‘विवेक अग्निहोत्री के साथ जब मैं शूटिंग कर रही थी तो अगर मैं सेट पर पांच मिनट लेट आती थी तो मुझे अनप्रोफेशनल कहकर मुंह पर चिल्लाता था’.
सेट पर पहले मैं पहुंचती थी
तनुश्री ने आगे कहा, ‘सेट पर जाने के बाद हमने लगातार 100 दिनों तक शूटिंग की थी. सेट पर सबसे पहले मैं पहुंच जाती थी. कभी-कभी तो ऐसा होता था कि मैं सबसे पहले पहुंचती थी और वहां कोई और नहीं होता था, लाइट भी नहीं जल रही होती थी और सेटअप भी तैयार नहीं होता था. एक दिन मैं सिर्फ पांच मिनट लेट आई थी, तो वह यह देखने के लिए सेट पर था कि मैं आई हूं या नहीं’.
View this post on Instagram
पांच मिनट भी वैन में जाने नहीं देता था
तनुश्री आगे बताती हैं, ‘उसका तरीका मुझको परेशान करने का था. वह मुझे पूरे वक्त सेट पर बिठाकर रखता था, मेर शॉट भी नहीं होता था और मुझे पता रहता था कि मेरा शॉट नहीं है. तब भी वहां बैठना पड़ता था. शॉट हो या न हो मुझे वैन के अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. चाहे धूप, गर्मी, बारिश कुछ भी हो, अगर मैं वैन के अंदर कुछ देर के लिए चली जाती थी और पांच मिनट देर हो गई तो किसी को देखने के लिए भेजता था कि देखो तनुश्री वैन में क्या कर रही है, उसको यहां आने के लिए कहो’.
शॉर्ट स्कर्ट में बैठाकर रखता था
तनुश्री ने बताया, ‘जब आर्टिस्ट शूट नहीं कर रहे होते हैं तो वैन में आराम करते हैं. अगर आपने मुझे शॉर्ट कपड़े दिए हैं तो मैं खुद को ढंकने के लिए वैन में जा सकती हूं. मैं कभी-कभी रोब पहनकर बैठती थी तो कहता था कि शॉट आने वाला है रॉब उतारो. वो शॉर्ट स्कर्ट में मुझे पूरे यूनिट के सामने दिनभर बैठाकर रखता था’.
यह भी पढ़ें: ‘इंडियन 2’ बनी 2024 की बेहतरीन ओपनर तमिल फिल्म, टॉप 10 लिस्ट में धनुष की दो मूवीज शामिल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)