Tanushree Dutta Shared Accident Photo: कभी बॉलीवुड में अपने ग्लैमरस अदाओं के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) का हाल ही में एक्सीडेंट हो गया है. एक समय में देखा जाए तो बॉलीवुड का जाना-माना नाम थीं तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta), हालांकि बाद में उन्होंने इंडस्ट्री से दूरी बना ली. वैसे देखा जाए तो तनुश्री दत्ता बेशक इंडस्ट्री से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया से दूर नहीं हैं.
अब हाल ही में सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तनुश्री दत्ता ने एक्सीडेंट की खबर दी है. बता दें महाकाल के दर्शन के लिए जाने वक्त तनुश्री दत्ता(Tanushree Dutta Accident) का एक्सीडेंट हो गया है. सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर एक्ट्रेस ने इस दुर्घना के बारे में बताया है.
तनुश्री दत्ता का हुआ एक्सीडेंट...
इसके पीछे की वजह बताते हुए तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने कहा है कि गाड़ी के ब्रेक फेल होने की वजह से वो एक्सीडेंट का शिकार हो गई थीं. फोटो को शेयर करते हुए तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta Photo) ने कैप्शन में लिखा- एडवेंचरस से भरा रहा आज का दिन, आखिर में महाकाल के दर्शन के लिए पहुंची. एक अजीब दुर्घटना हुई मंदिर के रास्ते में. गाड़ी टकरा गई, ब्रेक फेल होने के बाद. कुछ टांके लगे बस...जय श्री महाकाल.एक्ट्रेस के पैर में चोट आई है, जिसकी तस्वीर उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
ये भी पढ़ें:- नर्गिस को याद कर खुद को सिगरेट से दागते थे राज कपूर, शराब पीकर रात भर बहाते थे आंसू!
फैंस जाहिर कर रहे चिंता...
फोटो देख जाहिर है कि एक्ट्रेस के घुटने में गहरी चोट लगी है.इस घटना के बारे में जानने के बाद उनके फैंस और करीबी चिंतित नजर आ रहे हैं. तनुश्री के पोस्ट पर कमेंट करते हुए जल्दी से जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं. मालूम हो साल 2005 में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उनकी डेब्यू फिल्म का नाम था आशिक बनाया आपने. इस फिल्म में तनुश्री के संग नजर आए थे इमरान हाशमी और सोनू सूद. तनुश्री ने अपनी एक्टिंग से ज्यादा बोल्ड अदाओं की वजह से लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींचा था.
ये भी पढ़ें:- Lock Upp Show: सायशा शिंदे का खुलासा, बड़े डिज़ाइनर ने दिया था प्यार में धोखा, फिल्म इंडस्ट्री से झेलना पड़ा था बैन