मुंबई: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता द्वारा अभिनेता नाना पाटेकर पर यौन शोषण करने का आरोप लगाने से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में इस मुद्दे पर बहस शुरू होने के बीच अभिनेता पुलकित सम्राट ने फिल्म बिरादरी से साथ आकर जहरीले लोगों को बेदखल करने की अपील की है. 'फुकरे' के अभिनेता ने रविवार को सोशल मीडिया पर एक लंबा पत्र लिखकर अपना पक्ष रखा.


उन्होंने पत्र में लिखा, "समानता, स्वतंत्रता और बिना भेदभाव वाले गुणों से बने बॉलीवुड उद्योग के एक अंग के तौर पर मुझे लगता है कि मुझे आगे आकर इस आडंबर का पर्दाफाश करना होगा. मुख्य रूप से इस मामले में जिसमें तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर फिल्म के सेट पर उनका यौन शोषण करने का आरोप लगाया है. कहानी के बाहर आते ही मुझे आस-पास स्वाभाविक बातें सुनाई पड़ने लगीं. उन्होंने ये सब पहले क्यों नहीं कहा? उन्होंने लगभग एक दशक का इंतजार क्यों किया? नाना पाटेकर? लेकिन वे तो कितने अच्छे इंसान हैं. उन्होंने किसानों के लिए बहुत कुछ किया है."



पुलकित ने फिर समाज पर चुप्पी को बढ़ावा देने के लिए आरोप लगाया. उन्होंने लिखा, "एक समाज के तौर पर, कहीं ना कहीं हम चुप्पी को बढ़ावा देते हैं. हम शक्तिशाली लोगों पर गलत आरोप लगाने से इसलिए डरते हैं कि कहीं इससे हमारे करियर या सामाजिक स्थिति पर गलत प्रभाव न पड़ जाए. प्रशासन की उदासीनता से मामले में कोई फायदा नहीं मिलता."


पुलकित मानते हैं कि सबसे पहले फिल्मी दुनिया के लोगों को सक्रिय होकर प्रयास करना चाहिए और इस प्रथा को बदलना चाहिए. पुलकित ने कहा, "अगर हमें लगता है कि कोई व्यक्ति लगातार गलत व्यवहार में संलिप्त पाया जाता है और यह हमारे सामने हो रहा है तो नजर घुमाने की अपेक्षा प्रशासन से ऐसे लोगों की शिकायत करनी चाहिए."





अपने पोस्ट में पुलकित ने फिल्म इंडस्ट्री से अपील की है कि जो सही है उसके साथ खड़े हों. उन्होंने कहा कि मुझे नहीं पता कि 10 साल पहले क्या हुआ था और न ही मुझे किसी के बारे में कुछ जानकारी है.  मगर आप कुछ जानते हैं तो आगे आए और वो करें जो सही है.


क्या है तनुश्री दत्ता के आरोप ?


साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''


इतना ही नहीं तनुश्री ने बताया, कि जब उन्होंने इसकी शिकायत फिल्म के निर्माता निर्देशक से की तो किसी ने भी उनकी बात को सुनना जरूरी नहीं समझा बल्कि उन्होंने नाना पाटेकर का साथ दिया. इस सबसे परेशान होकर जब तनुश्री ने शूटिंग करने से इंकार कर दिया तो उन्होंने वहां राजनीतिक पार्टी एमएनएस के लोगों को बुलवाकर उन पर और उनके परिवार पर हमला भी करवाया.


ये भी पढ़ें: 


सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने MeToo के तहत किया खुलासा, कहा- मेरे बिस्तर में था शख्स का हाथ


तनुश्री दत्ता-नान पाटेकर मामले पर चित्रांगदा सिंह ने कहा- हमें इंसाफ दिलाना होगा, मैं उनका समर्थन करती हूं


देर रात दोस्तों के साथ मस्ती करती दिखीं सारा अली खान, ट्रेडिशनल छोड़ हॉट अंदाज अपनाया


बॉलीवुड अभिनेत्री सुलक्षणा पंडित के भांजे ने की आत्महत्या 


Elle 18 अवॉर्ड्स में बेहद बोल्ड लुक में पहुंचीं दिशा पटानी, सामने आईं ऐसी तस्वीरें 


#MeToo: चेतन भगत की चैट के स्क्रीनशॉट हुए वायरल, पत्नी और महिला से मांगी माफी  


तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर, गणेश आचार्य और निर्माता-निर्देशक के खिलाफ पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई शिकायत