मुंबई: अभिनेत्री तनुश्री दत्ता और नाना पाटेकर विवाद पर बॉलीवुड जगत से भी कई आवाज़ें उठी हैं. इसके अलावा कई सितारे इस मुद्दे पर अपनी ज़ुबान खोलने से बचते भी नज़र आए हैं. तनुश्री ने कुछ रोज़ पहले एक इंटरव्यू में कहा था कि नाना पाटेकर ने 10 साल पहले एक गाने की शूटिंग के दौरान उनके साथ गलत व्यवहार किया था, लेकिन उस वक्त सिनेमा की दुनिया से उनके लिए किसी ने आवाज़ नहीं उठाई थी. लेकिन इस बार तनुश्री के आरोपों के बाद उनके समर्थन में कई सितारों ने ट्वीट किया है और बयान दिए हैं.


इसी कड़ी में अब अभिनेत्री और मशहूर टीवी होस्ट सिमी गरेवाल ने तनुश्री के समर्थन में एक ट्वीट किया है. उन्होंने अपने ट्वीट में कहा, "तनुश्री दत्ता मैं सालों से इस हिंसक जंगल की डरावनी कहानियां सुनती आईं हूं. कुछ लड़कियां स्टार बन जाती हैं. बाकि चुपचाप गायब हो जाती हैं. हां उन्होंने तुम्हारा करियर छीन लिया. उन्होंने तुम्हारी ज़िंदगी के 10 साल अंधेरे से भर दिए. लेकिन वो तुम्हारी आवाज़ और हिम्मत तुमसे नहीं छीन सके."


आपको बता दें कि सिमी गरेवाल से पहले सोनम कपूर, फरहान अख्तर, प्रियंका चोपड़ा, ट्विंकल खन्ना, रिचा चड्ढा जैसे कई सितारे इस मामले पर तनुश्री दत्ता का समर्थन कर चुके हैं.


ये है पूरा मामला 


हाल में एक इंटरव्यू के दौरान तनुश्री दत्ता ने कहा, ''हमारा देश इस वक्त एक कपटी समाज बन चुका है और लोग लगातार ये पूछते हैं कि आखिरी #MeeToo मूमेंट बॉलीवुड में सफल क्यों नहीं हुई ? ये मूमेंट देश में सफल नहीं हुई क्योंकि हमारा समाज सुनने और स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है. मेरे साथ साल 2008 में जो हुआ मैंने उसके बारे में खुलकर बोला. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से मेरी सपोर्ट में कोई नहीं आया.''


तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ''पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा मेरे साथ कैसा सुलूक हुआ और दो तीन दिन तक न्यूज चैनलों पर ये खबरें दिखाई गई लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में नहीं आया. आज भी इसे लेकर हमारी इंडस्ट्री इसे लेकर खामोश है. ये वो समाज है जो महिला के साथ नहीं बल्कि महिला खिलाफ के आवाज उठाता है. ''


साल 2008 में क्या हुआ था? 


तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''


तनुश्री दत्ता उस वक्त इतनी बुरी तरह से परेशान हो गईं कि उन्होंने ये फिल्म ही छोड़ दी. उनका कहना है कि वो आज भी उस बुरे अनुभव से उभरने की कोशिश कर रही हैं.