Tanushree on kissing scenes with Emraan Hashmi: बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब हैं, लेकिन वह किसी ना किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं. अब एक बार फिर 'आशिक बनाया आपन' एक्ट्रेस सुर्खियों में छाई हुई हैं. 


तनुश्री दत्ता ने इमरान हाशमी संग किसिंग सीन पर सालों बाद तोड़ी चुप्पी
एक दौर था जब तनुश्री दत्ता की अदाओं के लोग दीवाने थे. हर कोई उनकी बोल्ड अंदाज पर फिदा था. वहीं बड़े पर्दे इमरान हाशमी संग उनकी जोड़ी लोगों को खूब पसंद आती थी. वहीं 'टाइगर 3' के विलेन संग तनुश्री दत्ता किसिंग सीन भी काफी चर्चा में रहा है. 



सीरियल किसर' को लेकर कह दी ऐसी बात
अब सालों बाद एक्ट्रेस ने इसपर अपनी चुप्पी तोड़ी है. हाल ही में फिल्मी ज्ञान को दिए एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने इमरान हाशमी संग अपनी केमेस्ट्री पर बात की है. तनुश्री दत्ता ने इमरान के साथ अपने किसिंग सीन को काफी अजीब बताया है. जी हां, वह कहती हैं कि इमरान हाशमी मेरे लिए हमेशा से ही एक एक्टर रहे हैं. हमने साथ में तीन फिल्में की हैं. 'चॉकलेट' में भी हम दोनों ने एक किसिंग सीन शूट किया था, लेकिन बाद में ये सीन फिल्म में नहीं रखा गया. 


कहा-'वह एक अच्छे किसर नहीं हैं'
एक्ट्रेस ने कहा कि पहली बार जब हमने किस किया तो मुझे बहुत अजीब लगा. वहीं दूसरी बार थोड़ा कम अजीब लगा. रियल लाइफ में हमारी एक दूसरे के साथ कोई केमेस्ट्री नहीं थी. भले ही उनकी किसर-बॉय वाली इमेज बनी हो,  लेकिन वह एक अच्छे किसर नहीं हैं और न ही मैं हूं.'


नाना पाटेकर पर लगाए थे गंभीर आरोप 
बता दें कि कुछ समय पहले तनुश्री खूब सुर्खियों में रहीं. 'मीटू' के तहत उन्होंने नाना पाटेकर पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. एक्टर ने अपना करियर खत्म की वजह भी नाना पाटेकर को बताया था. 


ये भी पढ़ें: Animal की सक्सेस के बाद अब Pushpa 2 की तैयार में जुटी Rashmika Mandanna, इस दिन से शुरू करेंगी शूटिंग