मुम्बई: नाना पाटेकर पर बदसलूकी और यौन शोषण का इल्जाम लगानेवाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता राखी सावंत पर 10 करोड़ रुपये की मानहानी का‌ मुकदमा करनेवाली हैं. ये जानकारी तनुश्री दत्ता के वकील नितिन सातपुते ने खुद एबीपी न्यूज़ को दी.


गौरतलब है कि 2008 में 'हॉर्न ओके प्लीज' के सेट पर नाना पाटेकर के साथ हुए विवाद के बाद तनुश्री ने 10 साल बाद नाना पाटेकर पर फिर से यौन शोषण करने का आरोप लगाया था. इसके बाद बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों ने‌ इस मसले पर कमेंट करते हुए तनुश्री दत्ता और पूरे #MeToo मूवमेंट को सपोर्ट किया था. लेकिन राखी सावंत ने‌ इस पूरे मसले पर अपनी राय रखने के लिए 29 सितम्बर को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई थी और तनुश्री दत्ता पर निशाना साधा था.


इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राखी सावंत ने तनुश्री दत्ता को खूब बुरा-भला कहा, गाली-गलौच की भाषा में बात करते हुए खुद तनुश्री दत्ता पर क ई तरह के इल्जाम लगाये और नाना पाटेकर का पक्ष लेते हुए कहा था कि नाना ने कभी भी तनुश्री के साथ कोई बुरा बर्ताव नहीं किया था. इतना ही नहीं, राखी सावंत ने इस प्रेस कॊन्फ्रेंस में तनुश्री पर ड्रग्स लेने का भी इल्जाम लगाया था.


एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए तनुश्री दत्ता के वकील ने कहा कि तनुश्री की तरफ से हम राखी सावंत पर 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा करने जा रहे हैं, जो क्रिमिनल और सिविल दोनों होगा. वकील ने कहा कि हमारे क्लायंट पर ड्रग्स का सेवन करने झूठ बोलने, अपशब्दों का इस्तेमाल करने और तमाम तरह के इल्जाम लगाने के लिए हम राखी सावंत पर केस करेंगे. उन्होंने कहा कि हम पहले राखी सावंत को नोटिस भेजेंगे और अगर उन्होंने एक हफ्ते के अंदर बिना शर्त तनुश्री से माफी नहीं मांगी, तो राखी कोर्ट में इसका जवाब देना होगा.


गौरतलब है कि विवाद के बाद तनुश्री दत्ता ने 'हॉर्न ओके प्लीज' के गाने की शूटिंग पूरी नहीं की थी और फिर राखी सावंत ने ही इस गाने में तनुश्री को रिप्लेस कर लिया था. एबीपी न्यूज़ ने मानहानि मामले में राखी सावंत की प्रतिक्रिया जानने के लिए उन्हें फोन किया, मगर उनसे संपर्क नहीं हो पाया.


देखें सनसनीः डर्टी गेम पर हीरोइनों का हल्ला बोल !