Tanushree Dutta Trolled: नाना पाटेकर के साथ एक फिल्म की शूटिंग के दौरान हुए उत्पीड़न के खिलाफ बोलने के बाद बॉलीवुड में मी टू अभियान शुरू करने वाली तनुश्री दत्ता इन दिनों वाराणसी में अध्यात्मिक यात्रा पर हैं. एक्ट्रेस बॉलीवुड में कई पवित्र स्थानों की यात्रा कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने गंगा में स्नान करते हुए एक वीडियो शेयर किया था. जिसके बाद उन्हें लोग ट्रोल करने लगे. साथ ही गंगा में फैली गंदगी को देखते हुए उन्हें अपनी स्किन का ध्यान रखने की हिदायत देने लगे. जिसपर एक्ट्रेस ने अब करारा जवाब दिया है.
गंगा में डुबकी लगाने पर ट्रोल हुईं तनुश्री
तनुश्री दत्ता ने हाल ही में गंगा में डुबकी लगाते हुए अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें एक्ट्रेस मणिकर्णिका घाट के पास डुबकी लगाती नजर आ रही थीं. हालांकि उन्हें इसके लिए ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा और लोग उन्हें अपनी स्कीन के प्रोटेक्शन की हिदायत देने लगे. एक यूजर ने इसपर कमेंट किया, 'त्वचा संबंधी समस्याओं के लिए तैयार रहें'. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, 'भारत में अंधविश्वास शिर्ष पर है'. वहीं तनुश्री के एक दोस्त ने उनके लिए कंसर्न जताते हुए कमेंट किया, 'तनु, मणिकर्णिका घाट ए डेड बॉडीज पोरानो हो..ओखाने केनो स्नान कोरले..गंगा सबसे प्रदूषित नदी है आर ताओ श्मशान घाट ए .ना कोरले भालो होतो'. तनुश्री ने एक पोस्ट पर कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, "हे भगवान!! मुझे ये सब नहीं पता था.. डुबकी तो हो गई..अब जो होगा देखा जाएगा. मुझे लगता है मैं ठीक हो जाऊंगी. कुछ नहीं होगा मुझे."
कमेंट्स किए ऑफ
फिलहाल तनुश्री ने अपनी इस पोस्ट पर कमेंट्स ऑफ कर दिए हैं. जिसकी वजह से उनके पोस्ट पर कोई कमेंट शो नहीं हो रहा है. वहीं उनके वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्ट्रेस फिलहाल ब्रेक पर हैं और बॉलीवुड में कमबैक का इंतजार कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: 'खाने के पैसे नहीं थे, मीलों चलें पैदल', पापा Shatrughan Sinha के संघर्ष के दिनों को याद कर इमोशनल हुए लव सिन्हा