नई दिल्ली: आशिक बनाया आपने फेम एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के बाद अब निर्देशक विवेक अग्निहोत्री पर गंभीर आरोप लगाए हैं. तनुश्री दत्ता के ने बताया कि साल 2005 में फिल्म 'चॉकलेट: डीप डार्क सीक्रेट' के सेट पर गलत व्यवहार किया. तनुश्री दत्ता ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि निर्देशक विवेक अग्निहोत्री ने उनने कपड़े उतार कर नाचने को कहा. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि अभिनेता इरफान खान और सुनील शेट्टी की तारीफ करते हुए कहा कि इन लोगों ने फौरन विवेक की बात का विरोध किया.
डीएनए को दिए इंटरव्यू में तनुश्री ने कहा, ''विवेक अग्निहोत्री चाहते थे कि मैं अभिनेता इरफान खान की उनके शॉट में मदद करूं. यह सिर्फ इरफान का क्लोज-अप शॉट था. मैं शॉट में कहीं नहीं थी. मैं शॉट में आने वाली भी नहीं थी. इरफान को अपने क्लोजअप में किसी चीज को देखकर एक्सप्रेशन देने थे. डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने मुझसे कहा कि जाओ कपड़े उतारो और नाचो.''
तनुश्री ने बताया कि विवेक अग्निहोत्री के ऐसा कहते ही इरफान ने विवेक को टोका. इरफान ने कहा कि ये आप क्या कर रहे हो, उन्हें ऐसा करने की जरूरत नहीं है. मुझे एक्टिंग आती है. तनुश्री ने कहा कि सुनील शेट्टी ने भी विवेक अग्निहोत्री बात सुनकर तुरंत कहा कि अगर मदद की जरूरत है तो मैं मदद कर सकता हूं. तनुश्री ने कहा कि इंडस्ट्री में इरफान और सुनील जैसे अच्छे लोग भी हैं.
नाना पाटेकर भी लगाए उत्पीड़न के आरोप
साल 2004 में मिस इंडिया यूनिवर्स रहीं तनुश्री दत्ता ने कहा, ''हमारा देश इस वक्त एक कपटी समाज बन चुका है और लोग लगातार ये पूछते हैं कि आखिरी #MeeToo मूमेंट बॉलीवुड में सफल क्यों नहीं हुई ? ये मूमेंट देश में सफल नहीं हुई क्योंकि हमारा समाज सुनने और स्वीकारने के लिए तैयार नहीं है. मेरे साथ साल 2008 में जो हुआ मैंने उसके बारे में खुलकर बोला. लेकिन फिल्म इंडस्ट्री से मेरी सपोर्ट में कोई नहीं आया.''
तनुश्री दत्ता ने आगे कहा, ''पूरी फिल्म इंडस्ट्री ने देखा मेरे साथ कैसा सुलूक हुआ और दो तीन दिन तक न्यूज चैनलों पर ये खबरें दिखाई गई लेकिन कोई भी मेरे समर्थन में नहीं आया. आज भी इसे लेकर हमारी इंडस्ट्री इसे लेकर खामोश है. ये वो समाज है जो महिला के साथ नहीं बल्कि महिला खिलाफ के आवाज उठाता है. ''
साल 2008 में क्या हुआ था?
तनुश्री दत्ता ने साल 2005 में अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी. साल 2008 में तनुश्री दत्ता एक फिल्म 'हॉर्न ओके' प्लीज के लिए एक डांस नंबर शूट कर रही थी इसी दौरान एक नामी एक्टर ने उनके साथ बदसलूकी की. तनुश्री ने बताया ,''उसने हाथ पकड़ा और मुझे अपनी ओर खींचा. साथ ही कोरियोग्राफर को कहा कि वो पीछे ही रहे और वो मुझे सिखाने लगा कि डांस कैसे करते हैं. यहां तक कि वो मेरे साथ फिल्म में एक इंटिमेट सीन सीक्वेंस भी फिल्माना चाहते थे. जबकि मेरे कॉन्ट्रेक्ट में ये साफ तौर पर लिखा था कि मेरा ये डांस सीक्वेंस सोलो यानी अकेले ही होगा.''
तनुश्री दत्ता उस वक्त इतनी बुरी तरह से परेशान हो गईं कि उन्होंने ये फिल्म ही छोड़ दी. उनका कहना है कि वो आज भी उस बुरे अनुभव से उभरने की कोशिश कर रही हैं.