Tanya Maniktala ने बॉलीवुड के सफर को बताया अविश्वसनीय, कहा- ये एक आर्शीवाद जैसा है
'ए सूटेबल बॉय' से फिल्म जगत में अपनी पहचान बनाने वाली अभिनेत्री तान्या मानिकतला ने अपने बॉलीवुड सफर पर चर्चा की है. उनका कहना है कि उनका यह सफर अविश्वसनीय रहा है.
![Tanya Maniktala ने बॉलीवुड के सफर को बताया अविश्वसनीय, कहा- ये एक आर्शीवाद जैसा है Tanya Maniktala described the journey of Bollywood as unbelievable said it is like a blessing Tanya Maniktala ने बॉलीवुड के सफर को बताया अविश्वसनीय, कहा- ये एक आर्शीवाद जैसा है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/04/5b7fa8708f9cc4292bf42965b9b6e176_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
वेब सीरीज 'ए सूटेबल बॉय' में मुख्य किरदार में नजर आई अभिनेत्री तान्या मानिकतला का कहना है कि बॉलीवुड में उनका सफर रोलर कोस्टर के जैसा रहा है. उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे उन लोगों के साथ काम करने का मौका मिलेगा जो मुझे अब मिला है, और यह अविश्वसनीय रहा है.
हर दिन कुछ सीखने को मिलता हैः तान्या
तान्या के अनुसार उन्होंने बॉलीवुड से काफी कुछ सीखा है और बहुत कुछ सीखने को है. तान्या का कहना है कि 'बॉलीवुड में हर दिन एक नया अनुभव मिलता है और मैं कृतज्ञ से भर गई हूं कि मैं वह जीवन जी रही हूं जिसका पूरी तरह से आनंद ले सकूं. इसलिए यह वास्तव में मेरे लिए एक आशीर्वाद जैसा रहा है.'
View this post on Instagram
फिल्मों में आने के लिए सोचा नहीं थाः तान्या
बॉलीवुड में आने के सवाल पर उनका कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह एक दिन फिल्मों में काम करेंगी. तान्या के अनुसार वह ग्रेजुएशन के अंतिम साल में उनकी पहली वेब सीरीज 'फ्लेम्स' के सेलेक्ट की गई थी. जिस वक्त उन्होंने पूरी तरह से फिल्म जगत में आने के बारे में नहीं सोचा था.
View this post on Instagram
उनका कहना है कि उन्होंने सोशल मीडिया पर भी पोस्ट कर इस बात का अनाउंसमेंट किया था कि वह एक कॉपीराइटर के रूप में एक कॉर्पोरेट नौकरी कर रही हैं. इसके साथ ही वह कहती हैं कि ए सूटेबल बॉय के बाद ही मुझे एहसास हुआ कि शायद अब मुझे फिल्मों की ओर रुख करना चाहिए.
View this post on Instagram
बता दें कि वेब सीरीज 'फ्लेम्स' से फिल्म जगत में कदम रखने वाली तान्या मीरा नायर की ए सूटेबल बॉय में मुख्य किरदार में दिखाई दी हैं. इसमें तान्या मानिकतला के अलावा ईशान खट्टर, तब्बू, राम कपूर, विजय वर्मा और विजय राज जैसे अहम किरदार हैं. इसके अलावा वह हाल ही में रिलीज हुई फिल्म चुट्ज़पा और फील्स लाइक इश्क में भी मुख्य किरदार में दिखाई दी हैं.
इसे भी पढ़ेंः
जब Nora Fatehi ने 20 साल की उम्र में दिया था ऐसा ऑडिशन, वीडियो देखकर आप भी उन्हें पहचान नहीं पाएंगे
Tiger Shroff ने लोगों को दिखाया जादू, विश्वास नहीं होता तो देखें ये वीडियो
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)